Wednesday 24 January 2024

आजमगढ़ सरायमीर सुबह-सुबह गोलियों की तड़ तड़ाहट रंजिश में युवक को मारी गोली, अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहा जंग


 आजमगढ़ सरायमीर सुबह-सुबह गोलियों की तड़ तड़ाहट


रंजिश में युवक को मारी गोली, अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहा जंग



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी एक युवक को बुधवार सुबह रंजिश में गोली मार दी गई। सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुन लोग घटनास्थल की ओर भागे। घायल को लोगों के सहयोग से परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


खानपुर गांव निवासी अरविंद (22) पुत्र हनुमान बुधवार की सुबह पंचायत इंटर कॉलेज के पीछे बाग में गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए।


सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर फूलपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां हालात गंभीर देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए और वहां इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना सरायमीर क्षेत्रान्तर्गत खानपुर गांव में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने का मामला सामने आया है। मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आजमगढ़ गंभीरपुर पुलिस कप्तान की आंखों में धूल झोंक रहे उनके मातहत 2 पक्षों के विवाद में पुलिस द्वारा सीसी कैमरे तोड़ने का वीडियो वायरल


 आजमगढ़ गंभीरपुर पुलिस कप्तान की आंखों में धूल झोंक रहे उनके मातहत


2 पक्षों के विवाद में पुलिस द्वारा सीसी कैमरे तोड़ने का वीडियो वायरल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शासन प्रशासन जहां लोगों से अपने सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगाने की समय-समय पर अपील की जाती है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही करने या शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद उनके आंखों में धूल झोंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। 


मामला गंभीरपुर थाने का बताया जा रहा है। मंगलवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुडहर गांव निवासी कमलौती पत्नी राजगन ने दो पक्षों के आपसी विवाद में थाना प्रभारी गंभीरपुर चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार सहित सिपाहियों पर घर में लगे सीसी कैमरा को तोड़ने का आरोप लगाया। इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तोड़े तथा घर में घुसकर डीवीआर भी ढूंढ़ने और न मिलने पर शिकायतकर्ता के पुत्र व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा एक घर के बाहर लगे सीसी कैमरे को तोड़ते हुए देखा जा रहा है।

आजमगढ़ 5 थानाध्यक्षों सहित 11 का तबादला प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर भेजे गए गैर जनपद थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द का प्रभारी सीटीसी मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण


 आजमगढ़ 5 थानाध्यक्षों सहित 11 का तबादला



प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर भेजे गए गैर जनपद


थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द का प्रभारी सीटीसी मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के क्रम में पांच थानाध्यक्षों सहित 11 का तबादला कर दिया। 


मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर उन्हें कार्यमुक्त किया गया है, वहीं प्रभारी निरीक्षक निहारनंदन कुमार को मुबारकपुर, रानी की सराय थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी को फूलपुर, मेहनाजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र को रानी की सराय , क्राइम ब्रांच प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध मेहनाजपुर, प्रभारी निरीक्षक रौनापार संजय कुमार पाल को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य को थानाध्यक्ष रौनापार, थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल को थानाध्यक्ष गंभीरपुर, थानाध्यक्ष गंभीरपुर विनय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बिलरियागंज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना तहबरपुर प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष तरवा, थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द को प्रभारी सीटीसी/मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण किया गया है।