Wednesday 24 January 2024

आजमगढ़ 5 थानाध्यक्षों सहित 11 का तबादला प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर भेजे गए गैर जनपद थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द का प्रभारी सीटीसी मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण


 आजमगढ़ 5 थानाध्यक्षों सहित 11 का तबादला



प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर भेजे गए गैर जनपद


थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द का प्रभारी सीटीसी मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के क्रम में पांच थानाध्यक्षों सहित 11 का तबादला कर दिया। 


मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर उन्हें कार्यमुक्त किया गया है, वहीं प्रभारी निरीक्षक निहारनंदन कुमार को मुबारकपुर, रानी की सराय थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी को फूलपुर, मेहनाजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र को रानी की सराय , क्राइम ब्रांच प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध मेहनाजपुर, प्रभारी निरीक्षक रौनापार संजय कुमार पाल को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य को थानाध्यक्ष रौनापार, थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल को थानाध्यक्ष गंभीरपुर, थानाध्यक्ष गंभीरपुर विनय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बिलरियागंज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना तहबरपुर प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष तरवा, थानाध्यक्ष तरवा रामप्रसाद बिन्द को प्रभारी सीटीसी/मॉनिटरिंग सेल स्थानांतरण किया गया है।


No comments:

Post a Comment