Sunday, 3 August 2025

आजमगढ़ निजामाबाद झाड़ियों में फेंका मिला नवजात शिशु का शव मां की ममता पर उठे सवाल, समाजसेवियों ने करवाया अन्तिम संस्कार

आजमगढ़ निजामाबाद झाड़ियों में फेंका मिला नवजात शिशु का शव



मां की ममता पर उठे सवाल, समाजसेवियों ने करवाया अन्तिम संस्कार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बनगांव आरा मशीन के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे एक नवजात शिशु का कपड़े में लपेटा हुआ शव मृत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।


 बताया जा रहा है कि शनिवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सुबह तक क्षेत्र में आवागमन कम था। बारिश थमने के बाद जब लोगों का आना-जाना शुरू हुआ, तब किसी ने सड़क किनारे कपड़े में लपेटे नवजात के शव को देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।


मौके पर पहुंचे समाजसेवी मनीष राय, स्थानीय पत्रकार और ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए नवजात के शव का अंतिम संस्कार करवाया। यह घटनास्थल आजमगढ़-सुल्तानपुर-लखनऊ सड़क पर बनगांव गांव में स्थित है, जो निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। नवजात का शव सड़क किनारे मिलने से पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर यह शिशु कहां से आया और इसे यहां क्यों छोड़ा गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोग इसे "कलयुग की मां" की संज्ञा दे रहे हैं, जो अपने बच्चे को जन्म देकर सड़क किनारे फेंक कर चली गई। इस घटना ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। 


ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी अमानवीय घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात का शव कहां से और कैसे यहां पहुंचा। अभी तक शिशु के माता-पिता या इस घटना के पीछे की परिस्थितियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चचार्एं जोरों पर हैं, और लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

आजमगढ़ रौनापार पुलिस मुठभेड़ में चोरी के प्रयास के मुख्य अभियुक्त को लगी गोली, गिरफ्तार पुलिस ने बरामद किया हथियार और मोटर साइकिल, एक बाल अपचारी भी हिरासत में


 आजमगढ़ रौनापार पुलिस मुठभेड़ में चोरी के प्रयास के मुख्य अभियुक्त को लगी गोली, गिरफ्तार



पुलिस ने बरामद किया हथियार और मोटर साइकिल, एक बाल अपचारी भी हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की रौनापार थाना पुलिस ने 02 अगस्त 2025 को एक मुठभेड़ के दौरान शराब की दुकान में चोरी के प्रयास के मुख्य अभियुक्त शिवम यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया।


31 जुलाई 2025 को रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम महुला में राजकुमार गोंड़ की सरकारी शराब की दुकान पर छह अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। सीसीटीवी फुटेज में असलहा लिए चोरों की गतिविधियां दर्ज हुईं, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लाटघाट-महुला हाईवे पर पांडे का पुरा पुल के पास घेराबंदी की। इस दौरान अभियुक्त शिवम यादव ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की। इससे शिवम यादव के दाहिने पैर में गोली लगी। चार अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।


पुलिस ने शिवम यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल बरामद की। शिवम यादव, महुला डाड़ी निवासी, का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें हत्या का प्रयास, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे 10 मामले दर्ज बताए गए हैं। इस घटना के आधार पर रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी अजमतगढ़ भेजा गया है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 


इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मंतोष सिंह, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।


https://youtu.be/yorlLqNG690?si=luNnw9FuR0kYDvnG

आजमगढ़ अतरौलिया लेखपालों ने पंचायती राज मंत्री को सौंपा ज्ञापन अंतर्मंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग


 आजमगढ़ अतरौलिया लेखपालों ने पंचायती राज मंत्री को सौंपा ज्ञापन



अंतर्मंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया के निरीक्षण भवन में रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लेखपालों ने पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अंतर्मंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की। लेखपालों ने पारिवारिक, स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं का हवाला देते हुए शासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।


लेखपालों ने बताया कि राजस्व विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी होने के बावजूद सीमित वेतन में काम करने वाले अधिकांश लेखपाल मध्यम या निम्न वर्ग से हैं। दूरस्थ नियुक्तियों के कारण उनके परिवार दो हिस्सों में बंट गए हैं, जिससे आर्थिक बोझ के साथ-साथ वृद्ध माता-पिता और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिजनों की देखभाल में दिक्कत हो रही है। कुछ महिला लेखपालों ने बताया कि दूरस्थ तैनाती के कारण उनके विवाह में बाधा आ रही है या वैवाहिक जीवन संकट में है।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 23 अगस्त 2018 के शासनादेश के तहत दो चरणों में करीब 700 लेखपालों को गृह मंडल में स्थानांतरण मिल चुका है। इस वर्ष मई में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन स्थानांतरण आदेश अभी तक जारी नहीं हुए। लेखपाल नागेंद्र तिवारी, रोशन द्विवेदी, सचिन राजपूत, योगिता सिंह सहित अन्य ने मंत्री से मांग की कि पारिवारिक और स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर जल्द स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे हजारों लेखपालों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

आजमगढ़ गंभीरपुर ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, खलासी की हुई मौत रानीपुर रजमो बाईपास पर रात 2 बजे हुआ हादसा


 आजमगढ़ गंभीरपुर ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, खलासी की हुई मौत



रानीपुर रजमो बाईपास पर रात 2 बजे हुआ हादसा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो बाईपास पर शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरहज से सोनभद्र जा रहे एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक के खलासी अवधेश पटेल पुत्र सोमनाथ सिंह, निवासी चकताकिया, नारायणपुर, मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर दिनेश चौबे निवासी भाटपार रानी, देवरिया को हल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अवधेश पटेल को मृत घोषित कर दिया। 


गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रेलर और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।