Tuesday, 12 August 2025

बदायूं दरोगा की बुजुर्ग मां की निर्मम हत्या चारपाई पर मिला शव, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने काटा गला


 बदायूं दरोगा की बुजुर्ग मां की निर्मम हत्या



चारपाई पर मिला शव, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने काटा गला




उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी गई। क्षेत्र के मौसमपुर गांव में सोमवार रात बदमाशों ने लूट के दौरान वारदात को अंजाम दिया। बदमाश महिला के कुंडल, पाजेब, नाक की नथ व गले का लॉकेट उतार ले गए। मंगलवार दोपहर एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी देहात केके सरोज ने घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। परिजन पड़ोस के हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है।


मौसमपुर गांव निवासी रातरानी (65 वर्ष) घर में अकेली रहती थी। उनके इकलौते पुत्र मनवीर सिंह यादव हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। मनवीर सिंह पत्नी व बच्चों के साथ हापुड़ जिले में ही रहते हैं। सोमवार रात रातरानी घर का मुख्य गेट बंद करके बरामदे में चारपाई पर सोई थीं। बताया जाता है कि में बदमाश पड़ोस के बंद मकान की छत के जरिए मनवीर सिंह के घर में घुसे।


बदमाशों ने मनवीर सिंह के घर की सीढ़ियों पर लगे दरवाजे की कुंड़ी को तोड़ दिया। इससे बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने मनवीर सिंह की मां रातरानी की सोते समय ही किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश उनके सोने-चांदी के जेवर लूटकर भाग निकले। मंगलवार सुबह रातरानी के घर में चहल-पहल नहीं दिखी। इस बीच पड़ोस की दुलारो उनके घर पहुंची। दरवाजा नहीं खुलने पर दुलारो ने परिजन व ग्रामीणों की जानकारी दी। ग्रामीण अंदर से बंद दरवाजे को देख छत पर गए और सीढ़ियो से घर में पहुंचे तो दंग रह गए। बरामदे में चारपाई पर खून से लथपथ रातरानी का शव पड़ा मिला।


पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में किसी और स्थान पर लूटपाट व खंगालने के साक्ष्य नहीं मिले। सूचना मिलने पर मनवीर सिंह भी परिजनों के साथ घर आ गए। वारदात के बाद गांव का ही एक हिस्ट्रीशीटर अपनी मां व बहन के साथ घर से गायब है। ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर पर बुजुर्ग महिला की लूट के इरादे से हत्या का शक जताया है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुट गई है।


एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि लूट के दौरान एसआई के मां की हत्या की गई है। एसआई ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का शक जताया है। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस व एसओजी की संयुक्त चार टीम लगाई गई है। हिस्ट्रीशीटर की तलाश कराई जा रही है।

आजमगढ़ लाइफ लाइन अस्पताल में हंगामा, सुरक्षाकर्मी पर मारपीट का आरोप मरीज के परिजनों ने सुरक्षाकर्मी पर उठाया हाथ, सीसीटीवी फुटेज मौजूद-डॉ. पीयूष सिंह


 आजमगढ़ लाइफ लाइन अस्पताल में हंगामा, सुरक्षाकर्मी पर मारपीट का आरोप




मरीज के परिजनों ने सुरक्षाकर्मी पर उठाया हाथ, सीसीटीवी फुटेज मौजूद-डॉ. पीयूष सिंह




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मड़या क्षेत्र में स्थित लाइफलाइन अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक मरीज के परिजन ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया। इस घटना ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। परिजन और अस्पताल प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी।


मामले में राहुल यादव पुत्र हरिशंकर यादव, निवासी उछेड़ा, थाना फेफना, जिला बलिया ने बताया कि उनके दादा लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को वह अपने दादा से मिलने के बाद अस्पताल के गेट पर चाय पीने के लिए बाहर निकल रहे थे। इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। राहुल का कहना है कि जब उन्होंने सुरक्षाकर्मी से शालीनता से बात करने को कहा, तो सुरक्षाकर्मी ने उन पर हाथ उठा दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से आक्रोशित राहुल ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। राहुल का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी मारपीट के बाद मौके से फरार हो गया। राहुल ने बताया कि हंगामे के बाद अस्पताल के कुछ कर्मचारी उन्हें डॉक्टर के चैंबर में ले गए, जहां उनकी बात सुनी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को कोतवाली ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज की। राहुल ने पुलिस से सुरक्षाकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए पूरी घटना को अलग दृष्टिकोण से पेश किया। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) डॉ. पीयूष सिंह यादव ने दावा किया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि राहुल यादव ने ही पहले सुरक्षाकर्मी पर हाथ उठाया था। डॉ. पीयूष के अनुसार, राहुल ने सुरक्षाकर्मी के साथ बदतमीजी की और उसके बाद हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम हैं, और सुरक्षाकर्मी केवल अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा था। डॉ. पीयूष ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के साथ साझा किया जाएगा, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अस्पताल का माहौल शांतिपूर्ण रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


 घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने राहुल यादव को कोतवाली बुलाया, जहां उनकी शिकायत दर्ज की गई। दूसरी ओर, अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना की शुरूआत कैसे हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ बिना मान्यता के चल रहे 70 विद्यालयों को नोटिस जारी विधिक कारवाई की चेतावनी, अभिभावकों और संचालकों में मचा हड़कंप


 आजमगढ़ बिना मान्यता के चल रहे 70 विद्यालयों को नोटिस जारी



विधिक कारवाई की चेतावनी, अभिभावकों और संचालकों में मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार पाठक ने जनपद के मिर्जापुर, सठियांव, रानी की सराय, मेंहनगर, जहानागंज, कोयलसा, अजमतगढ़, महराजगंज, फूलपुर विकास खण्ड के 70 विद्यालयों के खिलाफ बिना मान्यता के संचालित होने पर नोटिस जारी की है। 


नोटिस जारी हुए विद्यालयों की सूची में इन विद्यालयों का नाम है- विकास खण्ड महराजगंज में डा० भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान बढई का पुरा देवारा जदीद, मॉ राघव आर0एस0 पब्लिक स्कूल चिकन्हवा चिकनहवा बाला देवारा जदीद, स्व0 सहदेव स्मारक माध्यमिक विद्यालय नई वस्ती (हाइडिल के बगल में), डा0 भीमराव अम्बेडकर बाल शिक्षा निकेतन चांदपुर भटौरा लखेरार, लाल बहादुर शास्त्रीय पूर्व मा0वि0 महराजगंज। 


विकास खण्ड फूलपुर में बाबा कपिल देव स्मारक जू0हा0 स्कूल हैदरीपुर मुण्डवर, फयूचर मॉडल स्कूल खानजहापुर, गोल्डेन एजुकेशन कान्वेन्ट स्कूल जौमा तकिया, जुबेर पब्लिक स्कूल सदरुद्दीनपुर, कान्ति शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान भोरमऊ, श्रीमती कौशिल्या देवी कान्वेन्ट स्कूल भोरमऊ (गण्डी), लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल जौमा, मॉर्डन पब्लिक स्कूल कतरा कोटिया, न्यू चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्डी स्कूल फूलपुर, राम समुझ विद्यालय कनेरी, सावित्र देवी पब्लिक स्कूल पलिया अदाई (चक सब्जपुर), एम0बी0 ग्लोबल इंग्लिस मीडियम स्कूल सजई अमनाबाद, मदरसा-मदरसुल इस्लाम महुवारा कला, न्यू ब्राईट स्कूल फूलपुर, आर0एस0 चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल नौहरा (नाहरगंज), श्रीराम बासमती कान्वेन्ट स्कूल मुहचुरा, एस0एस0वी0 पब्लिक स्कूल खानजहापुर, आई0एस0 पब्लिक स्कूल पुष्पनगर फूलपुर।



 विकास खण्ड कोयलसा में नवीन ज्ञान भास्कर शिक्षण सेवा संस्थान उसुरपुढवा महराजगंज, मदर शरदा कान्वेन्ट स्कूल हुसेपुर सरैया कोयलसा, आजमगढ, एस0आर0 पब्लिक स्कूल बनकट जगदीशपुर, कोयलसा, आजमगढ। 


विकास खण्ड रानी की सराय में वैष्णो देवी शिक्षा (कोचिंग) सेन्टर उँची गोदाम रानी की सराय, एजम्पसन एकेडमी भंगहा उँची गोदाम रानी की सराय। 


विकास खण्ड अजमतगढ़ में सेक्रेट हार्ट स्कूल, जीयनपुर, आजमगढ।


 विकास खण्ड जहानागंज में एम0एफ0डी0 पब्लिक स्कूल देवईत, मेहनगर, आजमगढ़, सरजू ग्लोबल स्कूल मुखलिसपुर, आजमगढ, आयुष इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन स्कूल गोडसर, जहानागंज, आजमगढ़।



विकास खण्ड मेंहनगर में मॉ कौशिल्या देवी पब्लिक स्कूल मूस्तफाबाद, मेहनगर, एम0 के0डी0 पब्लिक स्कूल मूस्तफाबाद, मेहनगर, आजमगढ। 



विकास खण्ड सठियांव में दी स्टडी कोचिंग सेन्टर सठियांव, सी0एस0 फाउन्डशन कोचिंग सेन्टर सठियांव, गीता ऐकेडमी पब्लिक स्कूल कच्च पोखरा, समौधी, मुबारकपुर, बी0आर0एस0 जू0हा0 स्कूल ओझौली, सठियांव। 



विकास खण्ड मिजार्पुर में इस्तयाक प0 स्कूल पेड़रा गंगापुर, मदरसा पेड़रा गंगापुर, प्रगति चिल्ड्रेन स्कूल तोवां, महबूबिया मदरसा तोवां, एस0डी0 माडर्न प0 स्कूल लाहीडीह, न्यू जिनियस व0 स्कूल लाहीडीह, बी0वी0एन0सी0 डुबकी, एच0 पी0 इंग्लिस मीडियम स्कूल डुबकी, नियाउज नेशनल प0 स्कूल नियाउज, एम0एस0क0प0 स्कूल नियाउज, डा0 भीम राव अम्बेडकर बालिका इ0का0 मिजार्पुर, तालिमुल कुरान प0 स्कूल मिजार्पुर, मदरसा संजरपुर, मदसा अलफिया आबिद नगर छित्तूपट्टी, एस0एम0डी0 का0 स्कूल कनैथा, माँ कर्मा बालिका इ0 कालेज धन्नीपुर विसराई, नेशनल आइडियल प0 स्कूल, एशिया हेरिटेज स्कूल खण्डवारी, मदरसा इडामसुल उलूम कमालपुर, एस0आर0जी0प0 स्कूल शाहपुर, राहुल का0 स्कूल ओहदपुर, अंसार प0का0 स्कूल चितरावल, प्रसाद प0 स्कूल टिकरिया, बाल निकेतन पाण्डेय का पूरा जगदीशपुर, लतीफ मेमोरियल खरेवों सरायमीर, इकरा प0 स्कूल मनरा जगदीशपुर, मकतब बीनापारा, एम0एस0डी0प0 स्कूल शाहपुर, लकी कान्वेंट प0 स्कूल खानकाह सरायमीर के खिलाफ बीएसए के द्वारा नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर बंद करने के लिए कहा गया है अगर एक सप्ताह के बाद ये विद्यालय संचालित होते हुए पाए गए तो इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ मुबारकपुर आपराधिक होमगार्ड का खेल, 24 साल तक ड्यूटी के साथ मुकदमों की पैरवी 8 आपराधिक मुकदमों में आरोपी, फिर भी थाने में ड्यूटी, निलंबन के बाद हाईकोर्ट के सहारे पुनर्नियुक्ति


 आजमगढ़ मुबारकपुर आपराधिक होमगार्ड का खेल, 24 साल तक ड्यूटी के साथ मुकदमों की पैरवी



8 आपराधिक मुकदमों में आरोपी, फिर भी थाने में ड्यूटी, निलंबन के बाद हाईकोर्ट के सहारे पुनर्नियुक्ति



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाने में तैनात होमगार्ड निरंकार राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, रेप और चोरी समेत 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 6 मुकदमे उसी थाने में दर्ज हैं, जहां वह 2001 से ड्यूटी कर रहा है। इसके बावजूद, वह न केवल सिस्टम में बना रहा, बल्कि अपने मुकदमों की पैरवी भी करता रहा।


 दामोदरपुर गांव निवासी निरंकार राम पर 2003 में पहला मुकदमा भटनी जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ था, जिसमें नशे की गोलियां और लड्डू देकर यात्रियों के सामान चोरी करने का आरोप था। 2003 से 2017 के बीच उसके खिलाफ चोरी, रेप, पॉक्सो और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हुए। 


निरंकार राम को आपराधिक पृष्ठभूमि के चलते पहले निलंबित किया गया था और बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन उसने हाईकोर्ट का सहारा लिया। 26 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन कमांडेंट डीएन सिंह ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पुनर्नियुक्ति कर दी। तीन मुकदमों में उसे कोर्ट से बरी किया जा चुका है, जबकि बाकी में ट्रायल चल रहा है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मेंहनगर थाने में तैनात होमगार्ड नंदलाल यादव उर्फ नकदू भी गैंगस्टर एक्ट के बावजूद 35 साल तक ड्यूटी करता रहा।



एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए निरंकार राम के मामले की जानकारी मिली थी। इसके खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू की गई थी और कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी गई थी। पिछले एक महीने से वह निलंबित है और ड्यूटी पर नहीं है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।