बदायूं दरोगा की बुजुर्ग मां की निर्मम हत्या
चारपाई पर मिला शव, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने काटा गला
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी गई। क्षेत्र के मौसमपुर गांव में सोमवार रात बदमाशों ने लूट के दौरान वारदात को अंजाम दिया। बदमाश महिला के कुंडल, पाजेब, नाक की नथ व गले का लॉकेट उतार ले गए। मंगलवार दोपहर एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी देहात केके सरोज ने घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। परिजन पड़ोस के हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है।
मौसमपुर गांव निवासी रातरानी (65 वर्ष) घर में अकेली रहती थी। उनके इकलौते पुत्र मनवीर सिंह यादव हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। मनवीर सिंह पत्नी व बच्चों के साथ हापुड़ जिले में ही रहते हैं। सोमवार रात रातरानी घर का मुख्य गेट बंद करके बरामदे में चारपाई पर सोई थीं। बताया जाता है कि में बदमाश पड़ोस के बंद मकान की छत के जरिए मनवीर सिंह के घर में घुसे।
बदमाशों ने मनवीर सिंह के घर की सीढ़ियों पर लगे दरवाजे की कुंड़ी को तोड़ दिया। इससे बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने मनवीर सिंह की मां रातरानी की सोते समय ही किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश उनके सोने-चांदी के जेवर लूटकर भाग निकले। मंगलवार सुबह रातरानी के घर में चहल-पहल नहीं दिखी। इस बीच पड़ोस की दुलारो उनके घर पहुंची। दरवाजा नहीं खुलने पर दुलारो ने परिजन व ग्रामीणों की जानकारी दी। ग्रामीण अंदर से बंद दरवाजे को देख छत पर गए और सीढ़ियो से घर में पहुंचे तो दंग रह गए। बरामदे में चारपाई पर खून से लथपथ रातरानी का शव पड़ा मिला।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में किसी और स्थान पर लूटपाट व खंगालने के साक्ष्य नहीं मिले। सूचना मिलने पर मनवीर सिंह भी परिजनों के साथ घर आ गए। वारदात के बाद गांव का ही एक हिस्ट्रीशीटर अपनी मां व बहन के साथ घर से गायब है। ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर पर बुजुर्ग महिला की लूट के इरादे से हत्या का शक जताया है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि लूट के दौरान एसआई के मां की हत्या की गई है। एसआई ने गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का शक जताया है। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस व एसओजी की संयुक्त चार टीम लगाई गई है। हिस्ट्रीशीटर की तलाश कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment