Wednesday, 13 August 2025

बस्ती लव मैरिज के 10 वें दिन ही पत्नी का कत्ल सिपाही ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फाड़ दिया पेट


 बस्ती लव मैरिज के 10 वें दिन ही पत्नी का कत्ल



सिपाही ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फाड़ दिया पेट



उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सिपाही ने अपनी पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात की है, जब सिपाही गामा निषाद (30 वर्ष) ने अपनी पत्नी माया गौड़ (25 वर्ष) के पेट में कई वार किए, जिससे उसका पेट फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, गामा निषाद और माया गौड़ की दोस्ती करीब तीन साल पहले डीसीआरबी में आने-जाने के दौरान हुई थी। गामा, जो गोरखपुर का निवासी है और वर्तमान में बस्ती के डीसीआरबी में तैनात है, और माया, जो बस्ती के पकड़ीचंदा गांव की रहने वाली थी और न्यायालय में प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थी, पिछले ढाई साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दस दिन पहले दोनों ने मंदिर में शादी की थी और संभवतः इसका कोर्ट में पंजीकरण भी कराया था। शादी के बाद दोनों ने भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में किराए का कमरा लिया था।


माया की चीखें सुनकर मकान मालकिन कमरे की ओर दौड़ी और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को भी दरवाजा खुलवाने में मुश्किल हुई। अंततः दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई, जहां माया खून से लथपथ बेड के पीछे मृत पड़ी थी, और गामा चाकू लिए बेड पर बैठा था।


घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, और आरोपी सिपाही गामा निषाद को हिरासत में ले लिया गया। माया के परिजनों को मंगलवार सुबह घटना की जानकारी दी गई। माया के पिता ने बताया कि सोमवार दोपहर को उनकी बेटी से बात हुई थी।


पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर गामा ने शादी के महज 10 दिन बाद इतनी बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या क्यों की। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

No comments:

Post a Comment