Saturday 16 December 2023

आजमगढ़ लालगंज डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित, 2 को प्रतिकूल प्रविष्टि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आदेश के बाद भी अतिक्रमण न हटाने की शिकायत पर की कार्रवाई


 आजमगढ़ लालगंज डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित, 2 को प्रतिकूल प्रविष्टि


सम्पूर्ण समाधान दिवस में आदेश के बाद भी अतिक्रमण न हटाने की शिकायत पर की कार्रवाई



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में आज तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 186 मामले आये, जिसमे से 14 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 172 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 109, पुलिस के 28, विकास के 19, विद्युत के 13, चकबन्दी के 02, पीडब्ल्यूडी के 05, सिंचाई के 03, समाज कल्याण के 02, खाद्य एवं रसद के 01 एवं कृषि के 04 मामले शामिल है।


जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें। जिलाधिकारी ने तहसील लालगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम सभा की जमीनों से बेदखली का आदेश होने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने की शिकायत मिलने पर लेखपाल प्रभाकर वर्धन को निलंबित करने का निर्देश दिया एवं लेखपाल सुषमा एवं पूनम चौहान को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज, तहसीलदार लालगंज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ शहर कोतवाली दरोगा की हुई मौत ड्यूटी जाते समय अचानक तबीयत हो गयी थी खराब


 आजमगढ़ शहर कोतवाली दरोगा की हुई मौत


ड्यूटी जाते समय अचानक तबीयत हो गयी थी खराब



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली में तैनात दरोगा की कल शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। ड्यूटी जाते समय अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


जानकारी के अनुसार पूर्व चौकी इंचार्ज ब्रह्मस्थान उमेश कुमार गुरूवार को ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक ही उनकी तबीयत खराब होने से वे सड़क पर गिर गये। आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उनको इलाज के लिए लखनऊ ले गये। जहां इलाज के दौरान दरोगा उमेश कुमार की मौत हो गयी। वे कौशांबी के रहने वाले थे। इस समय शहर कोतवाली में तैनात थे।

आजमगढ़ अहरौला पशुशाला में लगी आग, एक मवेशी की मौत, 4 झुलसे अलाव बना घटना का कारण, लाखों का सामान जलकर खाक


 आजमगढ़ अहरौला पशुशाला में लगी आग, एक मवेशी की मौत, 4 झुलसे


अलाव बना घटना का कारण, लाखों का सामान जलकर खाक




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव में शुक्रवार की रात में पशुशाला में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। चार मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव की घर के पास पशुशाला है।


 शुक्रवार की रात उनके पशुशाला में मवेशी बधे हुए थे। ठंड से बचाव के लिए पशुशाला में अलाव जलाया गया था। रात करीब 12 बजे पशुशाला की मड़ई में आ लग गई। परिवार के लोग भी पशुशाला के पास सो रहे थे। आग के विकराल रूप लेने पर लोगों को जानकारी हुई। परिवार के लोग बचाव के लिए गांव के लोगों को आवाज लगाई। आग से घिरे मवेशियों को लोग निकालने लगे। गांव के लोग बचाव में जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फयर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचते कि तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। आग की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं एक भैस व तीन गाय गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके साथ ही पशुशाला में रखा राशन भी जल कर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

अलीगढ़ 20 हजार का इनामी दरोगा गिरफ्तार कुर्की की चल रही थी तैयारी


 अलीगढ़ 20 हजार का इनामी दरोगा गिरफ्तार


कुर्की की चल रही थी तैयारी




उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में कोतवाली गोलीकांड के आरोपी दरोगा मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरोगा पर 20 हजार रू का इनाम भी घोषित हो चुका था। उसकी कुर्की की तैयारी की जा रही थी। दरोगा ने 15 दिसंबर को ही जमानत अर्जी दायर की गई थी। 8 दिसंबर को दरोगा के हाथ से कोतवाली में सरकारी पिस्टल से फायर हुआ था, जिसमें एक महिला घायल हो गई थी। महिला की दो दिन पहले ही उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि फरार दरोगा अपनी कार से कोर्ट में सरेंडर करने आ रहा था। अलीगढ़ के सारसौल चौराहे से पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा ने जमानत के लिए भी अर्जी दायर की हुई थी।


इशरत निगार कोतवाली के तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के हड्डी गोदाम इलाके के बुजुर्ग हार्डवेयर/ताला व्यापारी शकील खां की पत्नी थी और वह पासपोर्ट सत्यापन के सिलसिले में बेटे ईशान संग 8 दिसंबर को कोतवाली गई थीं। दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास वे मुंशियाने में पहुंचकर वहां मौजूद मुंशी (कार्यालय पुलिसकर्मी) से बात कर रही थीं। तभी मुंशी ने वहां दरोगा मनोज शर्मा को मालखाने से उनकी सर्विस पिस्टल निकालकर दी। दरोगा ने वहीं खड़े-खड़े पिस्टल को चेक करते हुए फायर कर दिया। उसे पिस्टल का चौंबर खाली होने का अंदेशा था, लेकिन गोली थी, जो सीधे दरवाजे की ओर खड़ी महिला इशरत निगार की कनपटी के पास गर्दन पर जा लगी। गोली लगते ही वह नीचे गिर गई। तभी से उनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था।


 मंगलवार को डॉक्टरों ने दो घंटे प्रयास कर उनके सिर का ऑपरेशन कर सफाई की थी। इशरत निगार पहले ही दिन से होश में नहीं आई और कोमा जैसी स्थिति में थी। बुधवार दोपहर से ही इशरत निगार की हालत बिगड़ने लगी और देर रात करीब दस बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 8 दिसंबर को हुए गोलीकांड के बाद से भुजपुरा चौकी पर तैनात गाजियाबाद निवासी दरोगा गायब था। पुलिस ने दरोगा पर मुकदमा के आधार पर गैर जमानती वारंट, 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। साथ में पोस्टर जारी कराए गए। पुलिस की दो टीमें पश्चिमी यूपी के आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली व एनसीआर के अलावा उत्तराखंड तक में डेरा डाले रहीं। कई रिश्तेदार व दोस्त हिरासत में भी लिए गए।

आजमगढ़ सिधारी अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और संत रविदास की प्रतिमा मौके पर सीओ सहित पुलिस फोर्स पहुंची, ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ दिया तहरीर


 आजमगढ़ सिधारी अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और संत रविदास की प्रतिमा


मौके पर सीओ सहित पुलिस फोर्स पहुंची, ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ दिया तहरीर 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की रात में अराजकतत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और संत रविदास की प्रतिमाओं को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अगले दिन अल सुबह शनिवार को जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। बताया गया कि सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा मौके पर पहुँचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटे। वही ग्रामवासियों ने घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी हैं।


सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इन प्रतिमाओं को विगत बीती रात में अराजकतत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। डॉ भीमराव अंबेडकर व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया गया था। जबकि संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चबूतरे पर ही छोड़ दिया गया था। अगले दिन सुबह को यह जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वहाँ पर भीड़ एकत्र हो गयी। घटना कि सूचना फोन करके थाने पर दी गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। कुछ देर बाद सीओ सिटी गौरव शर्मा भी पहुँचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालें। परन्तु किसी ठोस नतीजे पर नही पहुँच सकें।


 ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल नई प्रतिमा मगवाया। पुलिस की देखरेख में नई प्रतिमा को पुनः वहां स्थापित किया गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी निरीक्षक को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में ग्रामीणों की मांग हैं कि यहां सीसीटीवी कैमरा व लाइट लगवाने की व्यवस्था करें ताकि दुबारा इस प्रकार की घटना न हो सकें। तहरीर देने वालों में पूर्व प्रधान अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार गौतम, अजय प्रसाद, शेषनाथ, विजय कुमार, सौरभ कुमार गौतम आदि लोगो का नाम शामिल हैं।