Wednesday, 13 August 2025

आजमगढ़ फूलपुर पेट्रोल टैंकर पलटा, रिसाव से दहशत ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे, सड़क किनारे गड्ढे ने बढ़ाई मुश्किल, राहत कार्य जारी


 आजमगढ़ फूलपुर पेट्रोल टैंकर पलटा, रिसाव से दहशत




ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे, सड़क किनारे गड्ढे ने बढ़ाई मुश्किल, राहत कार्य जारी




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के सरैया गांव में मंगलवार देर रात एक पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे भारी मात्रा में पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर प्रदीप बिंद और खलासी अरविंद, दोनों सरैया गांव के निवासी, बाल-बाल बच गए। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 


टैंकर लखनऊ से पेट्रोल लोड कर गाजीपुर जा रहा था, लेकिन ड्राइवर इसे अपने गांव सरैया ले जा रहा था। अंबारी-माहुल रोड से सरैया गांव की ओर मुड़ते समय सड़क किनारे बने गड्ढे में टैंकर का पहिया फंस गया, जिसके कारण टैंकर पलट गया। रिसाव के चलते आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।



हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दो हाइड्रा, एक जेसीबी और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टैंकर को सीधा करने की कोशिश जारी है, लेकिन रिसाव के कारण कार्य में जोखिम बना हुआ है। अंबारी पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, और लोग हादसे को लेकर चिंतित दिखे। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।

आजमगढ़ गंभीरपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, जांच में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ गंभीरपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी



मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, जांच में जुटी पुलिस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में स्थित एसबीएस पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे शव देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल गंभीरपुर थाना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

सुलतानपुर थाना परिसर से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा एंटी करप्शन टीम का बड़ा ऐक्शन, महकमे में मचा हड़कंप

सुलतानपुर थाना परिसर से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा



एंटी करप्शन टीम का बड़ा ऐक्शन, महकमे में मचा हड़कंप


उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में करौंदीकला थाने में तैनात उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार, जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अजय सिंह की कार से हुई दुर्घटना के मामले में करौंदीकला थाने में मुकदमा दर्ज था, जिसकी जांच शैलेंद्र प्रताप सिंह कर रहे थे। अजय सिंह ने कोर्ट से कार रिलीज का आदेश प्राप्त किया था, लेकिन इसके लिए थाने से रिपोर्ट लगवाना जरूरी था। आरोप है कि दरोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट लगाने के लिए अजय सिंह से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और उन्हें बार-बार दौड़ाया।


परेशान होकर अजय सिंह ने अयोध्या की एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। टीम ने योजना बनाई और अजय सिंह को तय राशि के साथ करौंदीकला थाने भेजा। जैसे ही शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम के प्रभारी अनिल सिंह और उनकी टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा। मौके से 10 हजार रुपये बरामद किए गए, और दरोगा के हाथों को नेप्थलिन के पानी में डालकर जांच की गई, जिसमें पानी का रंग लाल हो गया।


टीम ने आरोपी दरोगा को तुरंत हिरासत में लेकर करौंदीकला थाने से मोतिगरपुर थाने पहुंची, जहां मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन में सनसनी फैला दी है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि रिश्वतखोरी के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

 

बस्ती लव मैरिज के 10 वें दिन ही पत्नी का कत्ल सिपाही ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फाड़ दिया पेट


 बस्ती लव मैरिज के 10 वें दिन ही पत्नी का कत्ल



सिपाही ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फाड़ दिया पेट



उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सिपाही ने अपनी पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात की है, जब सिपाही गामा निषाद (30 वर्ष) ने अपनी पत्नी माया गौड़ (25 वर्ष) के पेट में कई वार किए, जिससे उसका पेट फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, गामा निषाद और माया गौड़ की दोस्ती करीब तीन साल पहले डीसीआरबी में आने-जाने के दौरान हुई थी। गामा, जो गोरखपुर का निवासी है और वर्तमान में बस्ती के डीसीआरबी में तैनात है, और माया, जो बस्ती के पकड़ीचंदा गांव की रहने वाली थी और न्यायालय में प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थी, पिछले ढाई साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दस दिन पहले दोनों ने मंदिर में शादी की थी और संभवतः इसका कोर्ट में पंजीकरण भी कराया था। शादी के बाद दोनों ने भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में किराए का कमरा लिया था।


माया की चीखें सुनकर मकान मालकिन कमरे की ओर दौड़ी और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को भी दरवाजा खुलवाने में मुश्किल हुई। अंततः दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई, जहां माया खून से लथपथ बेड के पीछे मृत पड़ी थी, और गामा चाकू लिए बेड पर बैठा था।


घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, और आरोपी सिपाही गामा निषाद को हिरासत में ले लिया गया। माया के परिजनों को मंगलवार सुबह घटना की जानकारी दी गई। माया के पिता ने बताया कि सोमवार दोपहर को उनकी बेटी से बात हुई थी।


पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर गामा ने शादी के महज 10 दिन बाद इतनी बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या क्यों की। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।