आजमगढ़ गंभीरपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में स्थित एसबीएस पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे शव देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल गंभीरपुर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment