Saturday 25 March 2023

आजमगढ़ अतरौलिया आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 3 सूदखोर गिरफ्तार आरोपियों के आतंक से परेशान व्यवसायी ने लगा ली थी फांसी


 आजमगढ़ अतरौलिया आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 3 सूदखोर गिरफ्तार


आरोपियों के आतंक से परेशान व्यवसायी ने लगा ली थी फांसी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सूदखोरों के आतंक से मुक्ति पाने का कोई रास्ता न मिलने पर अतरौलिया कस्बा निवासी व्यवसायी 45 वर्षीय अशोक बर्नवाल ने बीते वर्ष 19 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।


 पुलिस विवेचना में इस बात की जानकारी मिली कि मृतक अशोक बर्नवाल ने कस्बे के रहने वाले विनोद कुमार सोनकर पुत्र मोहन लाल सोनकर,इसी क्षेत्र के भोराजपुर कला ग्राम निवासी शिवबचन यादव पुत्र स्व० रामप्रताप यादव तथा ईटायल भवानीपुर ग्राम निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व० संतदेव सिंह से काफी रकम ब्याज पर लिया था। ब्याज की रकम का भुगतान कर पाने में असमर्थता जताने पर सूदखोरों ने मृतक अशोक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।


 इनके आतंक से परेशान अशोक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आजमगढ़ निजामाबाद अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की डीह स्थान पर लगी मूर्ति कई हिस्से गायब, आक्रोशित हो उठे ग्रामीण


 आजमगढ़ निजामाबाद अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की डीह स्थान पर लगी मूर्ति


कई हिस्से गायब, आक्रोशित हो उठे ग्रामीण


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने डीह स्थान पर लगी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने मूर्तियों को टूटा देखा तो आक्रोशित हो उठे। सूचना पर निजामाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। प्रधान ने घटना के बाबत पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।


निकामुद्दीनपुर गांव के डीह स्थान पर मां काली व डीह बाबा की मूर्तियां स्थापित थी। इस स्थान पर प्रतिदिन गांव के लोग पूजा पाठ करते थे। शुक्रवार की देर रात अराजक तत्वों ने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और मूर्तियों के कुछ हिस्सों को गायब तक कर दिया। वहीं कुछ हिस्सा डीह स्थान के सामने कूछ दूरी पर गेहूं के खेत से बरामद किया गया। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। 


सूचना पर निजामाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। घटना के बाबत ग्राम प्रधान परमात्मा चौरसिया ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। इंस्पेक्टर अशोक दत्त त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आगरा चकबंदी अधिकारी की संपत्ति देख उड़े होश लाखों का नहीं करोड़ों का किया खेल


 आगरा चकबंदी अधिकारी की संपत्ति देख उड़े होश


लाखों का नहीं करोड़ों का किया खेल


आगरा, अलीगढ़ की खैर तहसील के तत्कालीन चकबंदी अधिकारी वीरेंद्र प्रकाश सिद्धार्थ भ्रष्टाचार के आरोप में फंस गए हैं। आगरा सेक्टर के विजिलेंस थाने में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि वह लोकसेवक के पद पर रहते हुए कॉलेज और स्कूल की प्रबंध समिति के विभिन्न पद पर तैनात रहे। उन्होंने आय से अधिक 3.85 करोड़ की संपत्ति का अर्जन और व्यय किया। केस में विजिलेंस विवेचना कर रही है। वीरेंद्र प्रकाश सिद्धार्थ कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वो वर्ष 2006 से 2009 के बीच अलीगढ़ स्थित तहसील खैर में चकबंदी अधिकारी थे। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। शासन में शिकायतें की गईं। उनके खिलाफ शासन ने वर्ष 2017 में खुली जांच के आदेश किए थे। इस पर विजिलेंस ने वर्ष 2022 में आख्या शासन को भेजी।


जांच में पता चला कि वीरेंद्र प्रकाश सिद्धार्थ चकबंदी अधिकारी रहते हुए कासगंज के ऋषिकांत महाविद्यालय और एडी पब्लिक स्कूल जूनियर हाईस्कूल, सहावर को संचालित करने वाली सोसाइटी के प्रबंधक, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के पद पर रहे। लोकसेवक रहते हुए व्यापार किया। उन्होंने आय के वैध स्रोतों से 2.20 करोड़ रुपये की आय की, जबकि संपत्ति और भरण पोषण पर 6.06 करोड़ रुपये खर्च किए।


 उन्होंने अपनी आय से अधिक 3.85 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए। इस संबंध में वीरेंद्र प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मामले में सतर्कता अधिष्ठान आगरा सेक्टर के निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को आईपीसी की धारा 168 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कराया है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ महराजगंज युवती से परिचय पूछना गुजरा नागवार, उतार दिया मौत के घाट महिला शिक्षामित्र पर लगाया हत्या का आरोप


 आजमगढ़ महराजगंज युवती से परिचय पूछना गुजरा नागवार, उतार दिया मौत के घाट


महिला शिक्षामित्र पर लगाया हत्या का आरोप


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में एक युवक द्वारा खेत के पास मुंह बांधकर टहल रही युवती से परिचय पूछना उसे इस कदर नागवार गुजरा कि युवती व उसके परिजनों ने युवक को मारा-पीटा तथा विषाक्त पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।


उक्त गांव निवासी राज सिंह उर्फ सानू उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र संजय सिंह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने खेत की निगरानी करने के लिए गया था खेत के पास एक युवती मुंह बांधकर टहल रही थी, जिससे उसने परिचय पूछा तो उसे इस कदर नागवार गुजरा कि उसने मौके पर अपने स्वजनों को बुला लिया जिन्होंने युवक को मारा पीटा तथा विषाक्त पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद युवक के स्वजन ग्रामीणों के सहयोग से उसे चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । युवक के पिता ने गांव की ही एक महिला शिक्षामित्र पर उक्त आरोप लगाते हुए शिक्षामित्र उसकी दो बेटियों व एक बेटे सहित चार के विरुद्ध स्थानीय थाने पर नामजद प्रार्थना पत्र दिया है।


 मृत युवक के पिता कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा परिवार सहित वही रहते हैं। युवक कोलकाता में ही बीटेक की पढ़ाई करता था किंतु उसका सेना में भर्ती होने का शौक था । जिसकी तैयारी के लिए पिछले लगभग 4 माह से पैतृक गांव में दादा रामनयन सिंह के पास रहता था। शनिवार की सुबह घर पहुंचे माता-पिता का करुण-क्रंदन हर किसी को विचलित कर दे रहा था। मृतक दो भाइयों में बड़ा व अविवाहित था।


घटना की सूचना पर शुक्रवार की शाम से ही गांव में स्थानीय सहित रौनापार, बिलरियागंज आदि थानों की पुलिस तैनात रही। क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ल भी मौके पर मौजूद थे पिता के घर पहुंचने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने कहा कि प्रार्थना पत्र के अनुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है ।

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य की अनूठी पहल समस्याओं के समाधान हेतु जारी किये गये 38 चौकी प्रभारियों के CUG नंबर सभी काल को रिसीव कर जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का दिया निर्देश


 आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य की अनूठी पहल


समस्याओं के समाधान हेतु जारी किये गये 38 चौकी प्रभारियों के CUG नंबर


सभी काल को रिसीव कर जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का दिया निर्देश


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के क्रम में आज एक अनूठी पहल करते हुए जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए एक बड़ा कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के 38 पुलिस चौकी प्रभारियों को CUG नम्बर आवंटित किया गया है। उपरोक्त नंबरों पर वाट्सएप भी चालू रहेगा।


पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि CUG नंबर पर आने वाले सभी काल को रिसीव कर जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें।


आवंटित नंबर इस प्रकार हैं:-

बदरका 6390911349

बलरामपुर 6390911350

एलवल 6390911351

पहाड़पुर 6390911352

रोडवेज 6390911353 

सिविल लाइन 6390911354

ब्रह्मस्थान 6390911355

कचहरी 6390911356

मूसेपुर 6390911357

जेल चौकी 6390911358

कस्बा मुबारकपुर 6390911359

सठियाँव 6390911360

लोहरा 6390911361

बनकट 6390911362

महिला चौकी मुबारकपुर 6390911363

चक्रपानपुर 6390911364

गोसाईं की बाजार 6390911365

गंभीरपुर चौकी 6390911366

फरिहा 6390911367

रशीदगंज 6390911368

पल्हना 6390911369

लालगंज 6390911370

ठेकमा 6390911371

रासेपुर 6390911372

पकड़ी 6390911373

बोगारिया 6390911374

सिंहपुर 6390911375

इमलिया 6390911376

लाटघाट 6390911377

अजमतगढ़ 6390911378

महुला 6390911379

बडसरा खालसा 6390911380

बुढनपुर 6390911381

माहुल 6390911382

सेमरी 6390911383

अम्बारी 6390911384

मार्टिनगंज 6390911385

मित्तूपुर 6390911386

आजमगढ़ अहरौला सांख्यिकी अधिकारी के घर 50 लाख की चोरी इतनी बड़ी चोरी से स्थानीय लोगों और पुलिस की उड़ी नींद


 आजमगढ़ अहरौला सांख्यिकी अधिकारी के घर 50 लाख की चोरी


इतनी बड़ी चोरी से स्थानीय लोगों और पुलिस की उड़ी नींद


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की नींद हराम कर दी। चोरी एक सांख्यिकी अधिकारी के घर पर हुई है। बताया जा रहा है कि नगदी व गहनों सहित करीब 50 लाख की चोरी की गई है। इतनी बड़ी चोरी होने से स्थानीय लोगों सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


अहरौला थाना क्षेत्र के पक्खनपुर डिहवा में गांव के पूरब की तरफ अशोक कुमार सिंह पुत्र हरिहर सिंह जो बनारस में वन विभाग में सांख्यिकी अधिकारी पद पर तैनात हैं अपना एक बड़ा मकान बनवा कर रहते हैं। बीती रात अज्ञात चोर पीछे से जंगले को तोड़कर घर में घुस गए। बताया जा रहा है कि चोर 3 कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी और जेवरात से भरा लाकर उठा ले गए। चोरी गए सामानों और गहनों की कुल लागत 50 लाख रू बताई जा रही है। चोरी की सूचना पर अहरौला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

उत्तर प्रदेश 7 आईएएस व 6 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला


 उत्तर प्रदेश 7 आईएएस व 6 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 7 आईएएस व 6 पीसीएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव कर दिया। प्रतीक्षारत आईएसएस किंजल सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग में महानिदेशक बनाया गया है। प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप वीना कुमारी मीना को वर्तमान पद के साथ महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव प्रकाश बिंदु को यूपीसिडको में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। यूपीसिडको के एमडी शिव प्रसाद प्रथम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत सुनील चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। गृह सचिव एवी राजामौली को सचिव सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


पीसीएस अधिकारियों में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में उप सचिव प्रियंका सिंह को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) हरदोई बनाया गया है। जबकि एडीएम (वित्त एवं राजस्व) हरदोई वंदना सिंह को प्रियंका सिंह के स्थान पर तैनाती दी गई है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अलीगढ़ अमित कुमार भट्ट को एडीएम नगर अलीगढ़ पद पर तैनाती दी गई है। जबकि एडीएम नगर अलीगढ़ मीनू राणा को अमित भट्ट के स्थान पर भेजा गया है।


एडीएम (वित्त एवं राजस्व) मुजफ्फरनगर अरविंद कुमार मिश्र को सीडीओ फर्रुखाबाद बनाया गया है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कन्नौज गजेंद्र कुमार को इसी पद पर मुजफ्फरनगर में तैनाती दी गई है। नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर आशीष कुमार सिंह एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कन्नौज बनाए गए हैं। एसडीएम बरेली वेद प्रकाश मिश्रा शाहजहांपुर में नगर मजिस्ट्रेट होंगे।

आजमगढ़ फूलपुर नशे में धुत व्यक्ति ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हुई मौत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ फूलपुर नशे में धुत व्यक्ति ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हुई मौत


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर थाना क्षेत्र के गोबरहा ग्राम में बीती शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।


फूलपुर थाना क्षेत्र के गोबरहा निवासी कंचन पत्नी बलिराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी सुक्खू पुत्र कलवारी बीती शाम 6:00 बजे के करीब शराब के नशे में धुत होकर जा रहा था, इस दौरान घर के सामने बैठे उसके ससुर 65 वर्षीय राज तिलक से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत सुक्खू ने राज तिलक पर पत्थर से सिर पर कई बार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है।


 घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस बाबत फूलपुर पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी सुक्खू को गिरफ्तार कर लिया गया है।