Wednesday, 2 July 2025

आजमगढ़ महराजगंज नदी किनारे गोवंश काटने के मामले में 3 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज प्रतिबंधित गोवंश काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल


 आजमगढ़ महराजगंज नदी किनारे गोवंश काटने के मामले में 3 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज




प्रतिबंधित गोवंश काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में नदी के किनारे प्रतिबंधित गोवंश काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नदी किनारे गोवंश के अवशेष बरामद किए गए। वायरल वीडियो में सलीम कुरैशी नामक युवक बयान देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए दो अन्य युवकों, फैजान और जितेंद्र उर्फ पियर का नाम ले रहा है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोवंश अवशेष का सैंपल प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया है। बरामद मांस को दफना दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों—सलीम कुरैशी, फैजान और जितेंद्र उर्फ पियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

आजमगढ़ मेहनाजपुर झूठी निकली लूट की सूचना, 3 गिरफ्तार पैसा गबन करने के इरादे से गढ़ी थी लूट की झूठी कहान


 आजमगढ़ मेहनाजपुर झूठी निकली लूट की सूचना, 3 गिरफ्तार


पैसा गबन करने के इरादे से गढ़ी थी लूट की झूठी कहान



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना पुलिस ने पैसा गबन करने और लूट की झूठी सूचना देने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद उर्फ शाहिद, आफताब हाशमी, और सहाबुद्दीन के रूप में हुई है।


बीते 29 जून 2025 को हकीम, निवासी रोवाँपार, ने मेहनाजपुर थाने में तहरीर दी थी कि उनके ग्राहक सेवा केंद्र (इंडियन बैंक, इटैली बाजार) पर जावेद और आफताब को कार्य सौंपा गया था। 28 जून 2025 को हकीम मऊ गए थे। इस दौरान जावेद, आफताब, और सहाबुद्दीन ने दावा किया कि वे 1 लाख 90 हजार रुपये और चेक बुक एक बैग में रखकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में कूबा पी.जी. कॉलेज के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर गिरा दिया और बैग लूट लिया। इस आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।



वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार की जांच में पाया गया कि लूट की कहानी पूरी तरह झूठी थी। अभियुक्तों ने पैसा गबन करने के इरादे से यह कहानी गढ़ी थी। 2 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:40 बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार और उपनिरीक्षक सादाब खान की टीम ने तीनों अभियुक्तों—जावेद उर्फ शाहिद, आफताब हाशमी, और सहाबुद्दीन—को गाधी इंटर कॉलेज के पास नहर के रास्ते से गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (काले रंग की) और तीन जाली आधार कार्ड बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सादाब खान, हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, और कांस्टेबल आनंद मौर्या शामिल थे।

आजमगढ़ सरायमीर गैस सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग, 5 झुलसे खाना बनाते समय हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर


 आजमगढ़ सरायमीर गैस सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग, 5 झुलसे



खाना बनाते समय हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा बैतूल उलूम के पास सरायमीर मार्केट में मीनारा मस्जिद के निकट एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार देर शाम आरिफ (जिन्हें स्थानीय लोग "किताब वाले" के नाम से जानते हैं) के घर में गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने के कारण अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर के कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें मुफ्ती अहमद की हालत सबसे ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब घर में चूल्हे पर रोटी बनाई जा रही थी। बताया जाता है कि पास में रखा गैस सिलेंडर खत्म हो गया था, और परिवार के लोग सिलेंडर की पाइप बदल रहे थे। इसी दौरान पाइप में रिसाव होने के कारण गैस लीक हुई, और जैसे ही आग की चिंगारी संपर्क में आई, तेजी से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे घर में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में मुफ्ती अहमद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। उनके शरीर का करीब 70% हिस्सा जल गया है, और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें विशेष उपचार के लिए रेफर करने की संभावना है। इसके अलावा, हाफिज आरिफ, हाफिज मसूद, इस्माइल, और इब्राहिम भी इस हादसे में झुलस गए हैं।

बरेली पिता और सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या बेटे ने एक दिन पहले दी थी धमकी, घटना के बाद हुआ फरार पारिवारिक विवाद और संपत्ति का बंटवारा बना कारण


 बरेली पिता और सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या


बेटे ने एक दिन पहले दी थी धमकी, घटना के बाद हुआ फरार


पारिवारिक विवाद और संपत्ति का बंटवारा बना कारण


उत्तर प्रदेश, बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी में संपत्ति के बंटवारे और एक लाख रुपये के लोन को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मंगलवार को दिनदहाड़े एक कार सवार युवक ने बाइक सवार अपने पिता और सौतेले भाई को कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की हैं।


गांव निवासी नन्हे खां (62) और उनके बड़े बेटे मिसिरयार खां (33) मंगलवार दोपहर बाइक से फरीदपुर की ओर जा रहे थे। तभी नन्हे की दूसरी पत्नी के बेटे मकसूद खां ने अपनी कार से उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नन्हे और मिसिरयार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह संपत्ति का असमान बंटवारा और पारिवारिक रंजिश है।


नन्हे खां ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी हुस्नबानो से मिसिरयार खां और दूसरी पत्नी जरीना से मकसूद खां उनकी संतान हैं। हुस्नबानो की मृत्यु के बाद जरीना ने भी विवाद के चलते नन्हे और मकसूद को छोड़ दिया था। नन्हे ने दोनों बेटों की शादी कराई और अपनी 22 बीघा जमीन में से चार-चार बीघा दोनों को जोतने-बोने के लिए दी। हालांकि, मकसूद कुल जमीन का एक तिहाई हिस्सा मांग रहा था।


पड़ोसियों के अनुसार, नन्हे अपने बड़े बेटे मिसिरयार पर ज्यादा ध्यान देते थे और उनके परिवार पर ही खर्च करते थे। हाल ही में नन्हे ने अपनी जमीन पर तीन लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को मकसूद ने इसमें से एक लाख रुपये मांगे, जिसे नन्हे ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मकसूद ने पिता और सौतेले भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।


ग्रामीणों का कहना है कि नन्हे ने सोमवार को मकसूद की धमकी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने इसे घरेलू विवाद मानकर कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने दावा किया कि सोमवार को कोई शिकायत नहीं मिली थी और मंगलवार को उन्हें हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद जांच में हत्या का खुलासा हुआ।


सीओ फरीदपुर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिवार में संपत्ति और लोन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मकसूद एक तिहाई जमीन और लोन की रकम का हिस्सा मांग रहा था। उन्होंने कहा, "आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वाराणसी शादी के दिन दुल्हन का हाइवोल्टेज ड्रामा मौका देख दुल्हन की छोटी बहन ने कर ली दूल्हे से शादी, सामने खड़ी रही दुल्हन


 वाराणसी शादी के दिन दुल्हन का हाइवोल्टेज ड्रामा



मौका देख दुल्हन की छोटी बहन ने कर ली दूल्हे से शादी, सामने खड़ी रही दुल्हन


उत्तर प्रदेश, वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया कस्बे में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक लड़की ने अपने मंगेतर के मोटापे के कारण शादी से इनकार कर दिया और शादी के दिन घर से भाग गई। इससे दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया, लेकिन पुलिस की मध्यस्थता और समझाइश के बाद लड़की की छोटी बहन ने दूल्हे से शादी की।


जानकारी के अनुसार, धमरिया कस्बे की एक लड़की की शादी परिजनपुर गांव के एक युवक से तय थी। शादी तय होने के बाद जब लड़की ने लड़के को देखा तो उसका मोटापा उसे पसंद नहीं आया। लड़की ने परिवार वालों से शादी से इनकार कर दिया, लेकिन परिवार ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया। मंगलवार को बारात आने से पहले सुबह लड़की घर से भाग गई, जिससे वधु पक्ष परेशान हो गया। परिवार ने इसकी सूचना लोहता थाने में दी, और पुलिस ने आसपास लड़की की तलाश शुरू की।


शाम को बारात धमरिया स्थित लॉन में पहुंची, लेकिन जब वर पक्ष को पता चला कि दुल्हन भाग गई है, तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर वर पक्ष और वधु पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई। वधु पक्ष ने थाने पहुंचकर शादी कराने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने दोनों पक्षों को घंटों समझाया और अंततः वर पक्ष को लड़की की छोटी बहन से शादी के लिए राजी किया।


शादी की रस्में शुरू होने के दौरान बड़ी बहन भी वापस लौट आई। उसने बताया कि वह लड़के को पसंद नहीं करती थी, इसलिए शादी के दिन घर से भागकर पूरे दिन कैंट स्टेशन पर रही। जब उसे पता चला कि उसकी छोटी बहन की शादी हो रही है, तो वह वापस आ गई।