आजमगढ़ मेहनाजपुर झूठी निकली लूट की सूचना, 3 गिरफ्तार
पैसा गबन करने के इरादे से गढ़ी थी लूट की झूठी कहान
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना पुलिस ने पैसा गबन करने और लूट की झूठी सूचना देने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद उर्फ शाहिद, आफताब हाशमी, और सहाबुद्दीन के रूप में हुई है।
बीते 29 जून 2025 को हकीम, निवासी रोवाँपार, ने मेहनाजपुर थाने में तहरीर दी थी कि उनके ग्राहक सेवा केंद्र (इंडियन बैंक, इटैली बाजार) पर जावेद और आफताब को कार्य सौंपा गया था। 28 जून 2025 को हकीम मऊ गए थे। इस दौरान जावेद, आफताब, और सहाबुद्दीन ने दावा किया कि वे 1 लाख 90 हजार रुपये और चेक बुक एक बैग में रखकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में कूबा पी.जी. कॉलेज के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर गिरा दिया और बैग लूट लिया। इस आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार की जांच में पाया गया कि लूट की कहानी पूरी तरह झूठी थी। अभियुक्तों ने पैसा गबन करने के इरादे से यह कहानी गढ़ी थी। 2 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:40 बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार और उपनिरीक्षक सादाब खान की टीम ने तीनों अभियुक्तों—जावेद उर्फ शाहिद, आफताब हाशमी, और सहाबुद्दीन—को गाधी इंटर कॉलेज के पास नहर के रास्ते से गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (काले रंग की) और तीन जाली आधार कार्ड बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सादाब खान, हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, और कांस्टेबल आनंद मौर्या शामिल थे।
No comments:
Post a Comment