Saturday, 30 August 2025

आजमगढ़ सिधारी बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग का छापा, कक्षाएं सील विभाग द्वारा पूर्व में दी गई थी चेतावनी, संचालक ने कर दिया था अनसुना


 आजमगढ़ सिधारी बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग का छापा, कक्षाएं सील



विभाग द्वारा पूर्व में दी गई थी चेतावनी, संचालक ने कर दिया था अनसुना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के सेनमैक्स सिनेमा हॉल के सामने स्थित करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के बिना मान्यता के संचालित होने की शिकायत पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान बिना मान्यता के चल रही कक्षाओं को सील कर दिया गया।



जानकारी के अनुसार, स्कूल को पहले भी मान्यता के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन संचालकों ने इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्कूल में पढ़ाई का कार्य चल रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। 


सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन शिक्षा नियमों का उल्लंघन है और इसकी जांच आगे भी जारी रहेगी। संचालकों को नियमों का पालन करने और मान्यता प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध रूप से चल रहे स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही दाखिला दिलाएं, ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।

लखनऊ/आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, एसडीएम की मौत लखनऊ से आ रहे थे वापस, चालक गंभीर रूप से घायल


 लखनऊ/आगरा  एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, एसडीएम की मौत



लखनऊ से आ रहे थे वापस, चालक गंभीर रूप से घायल



उत्तर प्रदेश आगरा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में आगरा में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल की मौत हो गई। उनके चालक पंकज कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल अपनी क्रेटा कार से लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह जब उनकी कार एक्सप्रेस-वे के 77-किलोमीटर पॉइंट पर पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


हादसे में राजेश कुमार जायसवाल और उनके चालक पंकज कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने राजेश कुमार जायसवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।


हादसे की खबर मिलते ही प्रभारी तहसीलदार संतोष राजौरिया और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी सैफई अस्पताल पहुंचे। इस दुखद घटना की जानकारी आगरा प्रशासन तक पहुंचने पर अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। आगरा से कई वरिष्ठ अधिकारी मैनपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि राजेश कुमार जायसवाल पहले किरावली में एसडीएम के पद पर तैनात थे और वर्तमान में आगरा कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। उनके आकस्मिक निधन से प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में गहरा शोक है।