Thursday, 4 December 2025

अमरोहा डिप्रेशन में डूबे दरोगा ने लगाया फंदा पत्नी की सूचना पर पुलिस ने बचाई जान, लंबे समय से थे डिप्रेशन में


 अमरोहा डिप्रेशन में डूबे दरोगा ने लगाया फंदा



पत्नी की सूचना पर पुलिस ने बचाई जान, लंबे समय से थे डिप्रेशन में



 उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दरोगा ने मंगलवार देर रात डिप्रेशन के चलते सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचा लिया। फिलहाल दरोगा को अवकाश दे दिया गया है और वह पत्नी-बेटे के साथ घर चले गए हैं।


घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। कोतवाली में तैनात दरोगा ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दुपट्टे से बना फंदा कैमरे पर दिखाया। घबराई पत्नी ने तुरंत कोतवाली के सीयूजी नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी सरकारी आवास (ऊपरी मंजिल) पर पहुंचे और दरोगा को फंदे पर चढ़ने से पहले ही नीचे उतार लिया। 


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि दरोगा पिछले काफी समय से पारिवारिक कारणों से डिप्रेशन में थे। घटना के समय उन्होंने शराब का सेवन भी किया हुआ था। उनके ऊपर काम का कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। मंगलवार शाम एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा सर्किल के विवेचकों का औचक निरीक्षण (अर्दली रूम) किया गया था, लेकिन उस दौरान दरोगा से किसी तरह की सख्ती नहीं की गई थी।


 पुलिस के अनुसार, आत्महत्या की बात दरोगा ने कुछ देर पहले कोतवाली परिसर में एक परिचित को भी बताई थी, लेकिन इसे मजाक समझकर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। बाद में पत्नी का फोन आने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हुई। परिजनों के पहुंचने पर दरोगा को छुट्टी देकर उनके साथ गाजियाबाद भेज दिया गया।