Thursday 4 January 2024

आजमगढ़ गम्भीरपुर पोखरे में डूबने से युवक की हुई मौत सुबह शौच के लिए निकला था घर से


 आजमगढ़ गम्भीरपुर पोखरे में डूबने से युवक की हुई मौत


सुबह शौच के लिए निकला था घर से


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। वह सुबह घर से शौच के लिए निकला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया है।


जानकारी के अनुसार धीरज 24 वर्ष पुत्र धीरेन्द्र कुमार आज गुरूवार की सुबह करीब 7 बजे शौच करने के लिए घर से निकला। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो परिजन उसे ढूढते हुए पोखरे के पास गये तो पोखरे किनारे पानी में वह औंधेमुंह पड़ा हुआ था। परिजन उसे पानी से बाहर निकाले लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक धीरेन्द्र का इकलौता पुत्र था, चार बहनों में दो बहनों का विवाह हो चुका है।


 सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बावत गम्भीरपुर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वह मिर्गी जैसे गंभीर रोग से ग्रसित था। सुबह शौच के बाद जब वह पोखरे में पानी छूने गया तो इस दौरान मिर्गी आने से पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

कन्नौज हिस्ट्रीशीटर का घर किया जमींदोज खूब गरजा बाबा का बुलडोजर, रिश्तेदारों को दिया सामान


 कन्नौज हिस्ट्रीशीटर का घर किया जमींदोज


खूब गरजा बाबा का बुलडोजर, रिश्तेदारों को दिया सामान



उत्तर प्रदेश कन्नौज के छिबरामऊ में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधीर पुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ के तीन मंजिला मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। गुरुवार की सुबह पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ध्वस्तीकरण किया। प्रशासन की टीम ने एक दिन पहले ही उसके मकान से सभी सामान हटवाकर रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार  सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद है। एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा पांच थानों छिबरामऊ, सौरिख, गुरसहायगंज, सकरावा, तालग्राम, विशुनगढ़ के सभी थाना प्रभारी व पुलिस और पीएसी मौजूद है। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ ने 25 दिसंबर को वारंट तामील कराने गई पुलिस पर हमला किया था। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ की ओर से चलाई गई गोली से जख्मी हुए सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई थी। इस आरोप में मुनुआ के साथ ही उसकी पत्नी और एक नाबालिग पुत्र को पुलिस ने पकड़ा था। पति-पत्नी जेल भेजे गए हैं, पुत्र को बाल सुधार गृह भेजा गया है।


हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव ने विशुनगढ़ थाना इलाके के धरनीधीर पुर नगरिया गांव सभा के गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर पर तीन मंजिला मकान बनवाया था। गांव सभा की जमीन को अवैध अतिक्रमण कर बने मकान को अवैध बताते हुए एसडीएम उमाकांत तिवारी ने धारा 133 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए दो जनवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था। इसी कड़ी में तहसीलदार अनुभव कुमार की ओर से भी धारा 67 सीआरपीपी के तहत बेदखली की कार्रवाई की गई थी। मुनुआ के अधिवक्ता अभिषेश द्विवेदी ने आपत्ति दाखिल की थी। विपक्षी अधिवक्ता के तर्कों व राजस्व टीम की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों के निरीक्षण के बाद मुनुआ का मकान जिस आराजी पर बना है वह राजस्व अभिलेखों में सेक्टर मार्ग में दर्ज है। तहसीलदार न्यायालय में सर्किल रेट के आधार पर अतिक्रमित भूमि की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई। इसे ध्वस्त करने में अनुमानित कीमत पर पांच प्रतिशत क्षतिपूर्ति का फरमान सुनाते हुए 15 दिनों के अंदर 40 हजार रुपये राजस्व न्यायालय में जमा कराने का फरमान सुनाया है। पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में मुनुआ के मकान से घरेलू समान निकलवाया गया।


 मजे की बात यह है कि पांच साल तक प्रधानी करने के साथ ही कई वर्षों तक रंगबाजों की तरह जीवन यापन करने वाले मुनुआ के घर से नकदी के नाम पर पुलिस को फूटी कौड़ी नहीं मिली। विशुनगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घर से जो सामान निकलवाया गया, उसमें न तो नकदी थी और न ही जेवर। यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

आजमगढ़ बरदह क्लीनिक संचालक की पत्नी की छत से गिरने से हुई मौत गुरूवार की सुबह छत पर ब्रश करते समय हुई घटना

आजमगढ़ बरदह क्लीनिक संचालक की पत्नी की छत से गिरने से हुई मौत


गुरूवार की सुबह छत पर ब्रश करते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में आज सुबह एक महिला छत से गिरने से घायल हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ठेकमा चौकी प्रभारी राम कृपाल सोनकर को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार पलाश पुत्र मनिमोहन मजूमदार निवासी ग्राम नूतन रामाकृष्णा पल्ली थाना जगदल जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। वे जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के रामनगर में क्लीनिक चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। आज गुरूवार की सुबह करीब 7.45 बजे उनकी पत्नी पूर्णिमा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं, घटना के समय वह छत पर ब्रश कर रही थीं। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर 108 एम्बुलेंस लेकर ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गयें, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


 मृतका के दो पुत्र एक 12 वर्ष दूसरा 4 वर्ष का है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। मृतका के पति पलाश ने बताया कि पूर्णिमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसका इलाज चल रहा था। छत से किन परिस्थितियों में गिरी इस बात की जानकारी नहीं हो पायी।

 

जौनपुर डॉक्टर की आंख में गोली मारकर नृशंस हत्या घर में घुसकर 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ मारी 5 गोलियां, मचा कोहराम


 जौनपुर डॉक्टर की आंख में गोली मारकर नृशंस हत्या


घर में घुसकर 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ मारी 5 गोलियां, मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर बुधवार की रात चिकित्सक की घर में घुसकर सोते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आंख समेत पांच गोली मारकर नृशंस वारदात को अंजाम दिया गया। रात को ही एसपी ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 मड़ियाहूं के हुसेहरा गोपीपुर निवासी डाक्टर तिलकधारी सिंह पटेल (34) पुत्र शिवासरे पटेल करीब नौ साल से जलालपुर चौराहे पर स्थित एक किराए के मकान में श्री साई बाल चिकित्सालय के नाम से हॉस्पिटल चला रहे थे। दूसरे तल पर चिकित्सालय था और सबसे ऊपरी तल पर आवास बना कर वही रहते थे। बुधवार की बीती रात्रि लगभग दो बजकर 20 मिनट पर एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश मुंह बांधकर आए और बगल में स्थित सीढ़ी से होते हुए उनके आवास में घुसकर सो रहे डाक्टर पर ताबड़तोड पांच गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।


 गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूर चौराहे पर स्थित पिकेट में लगे गार्ड मौके पर जाकर चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से गोली चलने की जानकारी लेना चाहे। जहां स्टाफ को भी नहीं पता की गोली कहा चली है। गार्ड ने बताया कि ऊपर से गोली चलने की आवाज आई है तो भाग कर के लोग आवास में गए तो देखा कि वहां डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव बेड पर पड़ा था। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस में भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई। 


रात्रि में करीब तीन बजे ही मौके पर एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा, एसपी सिटी बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा इंस्पेक्टर राजेश यादव अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटे रहे। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। डाक्टर अभी अविवाहित बताए गए है। पांच बहनों में अकेले भाई थे। सुबह जानकारी होते ही मौके स्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि मामले की कई विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।