वाराणसी जब शुरू हुआ पत्नी और प्रेमिका का तांडव
दोनों के झगड़े के बाद कुंए में कूदा प्रेमी कमर और पैर टूटा
उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहिरा गांव के राजकीय महिला महाविद्यालय के पीछे कुएं में एक व्यक्ति कूदने से उसके कमर और पैर टूट जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है की गोविंद नारायण निवासी हाथी बरनी का रहने वाला है तथा अपने ससुराल दानू पुर सेवापुरी आया था। इसी दौरान अचानक से खमरिया निवासी उसकी प्रेमिका भी आ पहुंची। प्रेमिका ने पहुंचते ही प्रेमी से कहा, मेरा लड़का जो पैसा दिया है उसे दीजिए। इसी दौरान युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई।
फिर क्या था प्रेमिका और पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिससे गुस्से में आकर प्रेमी ने पहले दारू पी ली, इसके बाद वह कुएं जाकर कूद गया। कुएं के पास राहगीर जा रहे थे तो किसी के कराहने की आवाज आई। ग्रामीणों ने तुरंत इस बारे में कपसेठी पुलिस को बताया। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकलवाया।
गंभीर हालत में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवापुरी भेजा गया है, जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।