मेरठ कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
पुलिस छापेमारी में 9 लड़कियां समेत 13 हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
उत्तर प्रदेश, मेरठ शहर के गढ़ रोड पर नौचंदी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बाहर से कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा एक कॉम्प्लेक्स, जो दिखने में सामान्य शिक्षण संस्थान जैसा लगता था, असल में देह व्यापार का अड्डा निकला। मेरठ पुलिस ने मंगलवार को भारी बल के साथ इस जगह पर छापेमारी की और सनसनीखेज सच्चाई सामने लाई।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नई सड़क, गढ़ रोड स्थित इस कॉम्प्लेक्स में दबिश दी। बाहर लगे साइनबोर्ड पर "कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क पाएं" लिखा था, लेकिन अंदर का नजारा पूरी तरह अलग था। पुलिस को यहां कंप्यूटर या क्लासरूम की जगह एक स्पा सेंटर मिला, जहां कथित तौर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 लड़कियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक रिसेप्शनिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा तीन कस्टमर और स्पा सेंटर के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, इस अवैध धंधे को छिपाने के लिए बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड और फोटो लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।