Tuesday, 16 September 2025

मेरठ कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार पुलिस छापेमारी में 9 लड़कियां समेत 13 हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद


 मेरठ कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार



पुलिस छापेमारी में 9 लड़कियां समेत 13 हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद



उत्तर प्रदेश, मेरठ शहर के गढ़ रोड पर नौचंदी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बाहर से कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा एक कॉम्प्लेक्स, जो दिखने में सामान्य शिक्षण संस्थान जैसा लगता था, असल में देह व्यापार का अड्डा निकला। मेरठ पुलिस ने मंगलवार को भारी बल के साथ इस जगह पर छापेमारी की और सनसनीखेज सच्चाई सामने लाई।



सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नई सड़क, गढ़ रोड स्थित इस कॉम्प्लेक्स में दबिश दी। बाहर लगे साइनबोर्ड पर "कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क पाएं" लिखा था, लेकिन अंदर का नजारा पूरी तरह अलग था। पुलिस को यहां कंप्यूटर या क्लासरूम की जगह एक स्पा सेंटर मिला, जहां कथित तौर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 लड़कियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक रिसेप्शनिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा तीन कस्टमर और स्पा सेंटर के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया।


 पुलिस के मुताबिक, इस अवैध धंधे को छिपाने के लिए बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड और फोटो लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

आजमगढ़ पवई सड़क दुर्घटना में राजगीर की हुई मौत तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आने से हुआ हादसा, बुलेट सवार बुलेट सहित मौके से फरार


 आजमगढ़ पवई सड़क दुर्घटना में राजगीर की हुई मौत



तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आने से हुआ हादसा, बुलेट सवार बुलेट सहित मौके से फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के गोधना में मंगलवार की भोर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल राजगीर शिव प्रसाद (53) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


जानकारी के अनुसार, शिव प्रसाद पुत्र तपसी, निवासी बसही अशरफपुर और मोहम्मद शाहिद पुत्र जुम्मन, निवासी गोधना मंगलवार तड़के करीब 4 बजे बाइक से गोधना बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोधना बाजार के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बुलेट ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुलेट सवार बाइक सहित मौके से फरार हो गया।


दुर्घटना में शिव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए जौनपुर जिले के शाहगंज ले गए, जहां से आजमगढ़ लाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मोहम्मद शाहिद का शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिव प्रसाद पेशे से राजगीर थे और घर बनाने का ठेका लिया करते थे। उनके छ: बेटे सुनील, अनिल, अजय, विजय, शिजय, विकास और चार बेटियां रीना, रविता, शकीना व प्रेमशीला हैं। पत्नी मीरा देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात बुलेट सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आजमगढ़ दीदारगंज, नहीं रुक रहा डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का मामला सड़क पर दिखा आक्रोश, एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने परिजन


 आजमगढ़ दीदारगंज, नहीं रुक रहा डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का मामला


सड़क पर दिखा आक्रोश, एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने परिजन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली मौत का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद के फूलपुर, लालगंज, सरायमीर सहित कई क्षेत्रों में डॉक्टरों की लापरवाही से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का एक मामला सामने आया है, इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत होने पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया।



बता दें कि फूलपुर तहसील के बिहटा गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र आदर्श की पागल सियार के काटने के बाद इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय निजी चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गद्दोपुर बाजार के पास दीदारगंज-अंबारी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चले जाम को एसडीएम और सीओ ने समझा-बुझाकर समाप्त कराया।


जानकारी के अनुसार, ग्राम बिहटा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ निवासी आदर्श (13), पुत्र मोहन, बीते 24 अगस्त 2025 को वह घर से बाहर किसी काम से निकला था, तभी रास्ते में एक पागल सियार ने उसे काट लिया। परिजन उसे तुरंत गद्दोपुर के एक निजी चिकित्सक जिलेदार यादव के पास ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर परिजनों को भरोसा दिलाया कि बालक यहीं ठीक हो जाएगा और कहीं और ले जाने की जरूरत नहीं है। परिजन डॉक्टर के भरोसे पर अन्यत्र इलाज के लिए नहीं गए।

पांच दिन पहले आदर्श की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दोबारा उसी चिकित्सक के पास ले गए, जिन्होंने फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से वाराणसी भेजा गया। वाराणसी में भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। निराश परिजन आदर्श को घर ले आए, जहां सोमवार सुबह करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। 


आदर्श की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे शव को गद्दोपुर बाजार ले जाकर दीदारगंज-अंबारी मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने चिकित्सक जिलेदार यादव पर लापरवाही और झोलाछाप चिकित्सा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान डॉक्टर ने अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फूलपुर के क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह और उप जिलाधिकारी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया।


https://www.news9up.com/2025/09/12.html