Sunday, 27 August 2023

आजमगढ़ में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्या - सपा की साइकिल पंचर, घोसी में खिलेगा कमल भारतीय जनता पार्टी जनमानस की आवाज बन चुकी है और जनता कमल के साथ-डिप्टी सीएम


 आजमगढ़ में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्या - सपा की साइकिल पंचर, घोसी में खिलेगा कमल


भारतीय जनता पार्टी जनमानस की आवाज बन चुकी है और जनता कमल के साथ-डिप्टी सीएम


उत्तर प्रदेश आजमगढ़, मऊ जिले के घोसी उपचुनाव में कमल खिलेगा। सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है। यह उपचुनाव 2024 ही नहीं 2027 का भी शंखनाद है। उक्त बातें डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। जिले में आयोजित बैठक स्थगित हो जाने के चलते वे मंदुरी से सड़क मार्ग द्वारा मऊ के घोसी रवाना हो गए।


डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनमानस की आवाज बन चुकी है और जनता कमल के साथ है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की साइकिल पंचर थी और एक बार फिर घोसी उपचुनाव में यह पंचर होगी।


 समाजवादी पार्टी को उन्होंने अस्त होता हुआ सूरज बताया। केशव मौर्या लखनऊ से सीधे मंदुरी हवाई अड्डा पहुंचे। घोसी जाने के पूर्व जिले में डिप्टी सीएम द्वारा विभागीय विकास कार्याे की समीक्षा भी करनी थी लेकिन अंतिम समय में समीक्षा बैठक का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मंदुरी हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला


 उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला


लखनऊ उत्तर प्रदेश में रविवार को तीन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईएएस नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। अभी तक वह मंडलायुक्त अलीगढ़ के पद पर कार्यरत थे। अभी तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास के पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस रविंदर को सचिव नगर विकास के पद से हटाकर अलीगढ़ का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली/अहरौला सर्पदंश से बालक सहित 2 की मौत परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा


 आजमगढ़ शहर कोतवाली/अहरौला सर्पदंश से बालक सहित 2 की मौत


परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली और अहरौला थाना क्षेत्र में सर्पदंश से बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई शुरू दी।


शहर कोतवाली के उकरौड़ा गांव निवासी आदित्य उपाध्याय उम्र 11 वर्ष अपनी बुआ राधा के पास सोया हुआ था, सांप बिस्तर पर चढ़कर उसके पैर में डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। परिजनों के अनुसार वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आदित्य को इंजेक्शन लगाया गया। परिजनों द्वारा बार-बार डॉक्टर को बुलाने की बात कही जा रही थी लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ा। कुछ देर बाद आदित्य ने दम तोड़ दिया। बता दें कि आदित्य कक्षा 4 का छात्र था वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।


वहीं दूसरी तरफ अहरौला थाना क्षेत्र के बेंदुई गांव निवासी 40 वर्षीय सविता देवी दोपहर को अपने बक्से से सामान निकाल रही थी। इस दौरान बक्से के नीचे बैठे सर्प ने उसे डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए बसखारी ले गए, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, सिपाही बनने के लिए बनाए फर्जी प्रमाण पत्र 2 बार पास की बोर्ड परीक्षा, बर्खास्तगी के साथ होगी रिकवरी


 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, सिपाही बनने के लिए बनाए फर्जी प्रमाण पत्र


2 बार पास की बोर्ड परीक्षा, बर्खास्तगी के साथ होगी रिकवरी


लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए दो अभ्यर्थियों ने जाली प्रमाण पत्र लगाए। शैक्षिक व शारीरिक परीक्षा पास कर सिपाहियों को तैनाती मिल गई। एक सिपाही करीब सात वर्ष और दूसरा करीब पांच वर्ष से नौकरी कर रहा है। फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वाले सिपाहियों का भेद पुलिस एवं भर्ती बोर्ड में आए गोपनीय पत्र से उजागर हुआ । विभागीय जांच में आरोपी पुलिस कर्मियों के जन्मतिथि में बदलाव करने और दो बार बोर्ड परीक्षा देने की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर हुसैनगंज कोतवाली में सिपाहियों के खिलाफ अनुसचिव आलोक जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


मेरठ गंगानगर निवासी लक्ष्मीकांत ने वर्ष 2013 आरक्षी परीक्षा पास की। प्रशिक्षण के उपरांत 20 मई 2016 को लखीमपुर खीरी में पहली तैनाती मिली। कुछ वक्त बाद ही सिपाही ने ट्रांसफर मेरठ जोन करा लिया। मौजूदा वक्त में नोएडा में कमिश्नरेट लक्ष्मीकांत तैनात है। सिपाही के खिलाफ 18 मार्च 2023 को बुलंदशहर निवासी मोहनलाल ने एक पत्र बोर्ड में भेजा। जिसे सिपाही की वास्तविक जन्मतिथि 1984 होने का दावा किया गया।


वहीं, लक्ष्मीकांत की हाईस्कूल मार्कशीट में जन्मतिथि 10 जून 1995 लिखी थी। संशय की स्थिति होने पर जांच शुरू कराई गई। जिसमें वर्ष 1999 से 2003 के मध्य एसएसडी ब्वायज इंटर कालेज से लक्ष्मीकांत के परीक्षा पास करने का पता चला। वहीं, बोर्ड में जमा कराए गए दस्तावेजों में वर्ष 2009 से 2013 के मध्य एसडीएस स्कूल से हाईस्कूल और राजेश पाइलट कालेज से इंटर की परीक्षा पास करने का रिकार्ड मिला। जिससे असली जन्मतिथि छिपाने की पुष्टि हुई।


मेरठ सरधना निवासी सोनू भी जन्मतिथि में हेरफेर कर वर्ष 2015 की पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ। 12 जुलाई 2018 को नौकरी ज्वाइन करने के बाद से वह बंदायू में तैनात है। आरोपी सिपाही के खिलाफ 17 फरवरी को मेरठ निवासी राहुल कुमार ने भर्ती बोर्ड को पत्र भेजा। जिसके आधार पर जांच शुरू हुई। छानबीन में पता चला कि सोनू की वास्तविक उम्र 25 मार्च 1985 है, जबकि आरोपी की हाईस्कूल मार्कशीट में जन्मतिथि 25 मार्च 1994 है। सोनू ने जन्मतिथि में बदलाव के लिए दो बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा भी दी है।


फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाले सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अब विभाग की तरफ से बर्खास्तगी के साथ नौकरी के दौरान ली गई तनख्वाह व अन्य भत्तों की रिकवरी भी की जाएगी। जिसकी कार्रवाई जल्द शुरू हो सकती है।