मऊ SP ऑफिस में महिला सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर
सदर अस्पताल में भर्ती, पुलिस घटना के कारणों के जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब थाना रामपुर में तैनात महिला आरक्षी सुमन चौधरी ने जनसुनवाई के दौरान जहरीला पदार्थ खा लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर वह फर्श पर गिरकर तड़पने लगी। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें मऊ के सदर अस्पताल के आकस्मिक विभाग में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुमन चौधरी किसी कार्य से SP कार्यालय आई थीं। जनसुनवाई के बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और यह घटना सामने आई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सुमन ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के पीआरओ ने बताया कि सुमन के होश में आने के बाद ही इस कदम के कारणों का पता चल सकेगा।
घटना ने पुलिस महकमे में सनसनी मचा दी है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का खुलासा हो सके। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा तेज है।