मऊ जाली दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले 86 लोगों पर मुकदमा दर्ज
समाज कल्याण विभाग की जांच में खुला फर्जीवाड़ा
मऊ, उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की जांच में अनुदानित और निजी स्कूलों में तैनात 42 शिक्षकों सहित 86 लोगों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने शिकायतों के आधार पर जांच कराई, जिसमें फतेहपुर मंडाव, घोसी और मोहम्मदाबाद गोहना के तत्कालीन अधिकारियों और शिक्षकों की संलिप्तता सामने आई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी की तहरीर पर मऊ पुलिस ने मंगलवार को शहर कोतवाली में 72 नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। एसपी इलामारन ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। आरोपियों में कुलदीप नारायण, गौरव पांडेय, अभिषेक कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह, रजनीश उपाध्याय, रीतू सिंह, शशिकांत सिंह सहित कई शिक्षक और अन्य शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment