आजमगढ़ दर्जन भर अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट
हत्या, चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस, धोखाधड़ी व गोवध में संलिप्त रहे हैं आरोपी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसने की जुगत में लगे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर बुधवार को हत्या, चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस, धोखाधड़ी व गोवध में संलिप्त रहें 12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर उनकी निगरानी पुलिस व अन्य माध्यमों से की जाएगी।
इस मामले में जिन पेशेवर बदमाशों को चिन्हित किया गया है उनमें हत्यारोपी अब्दुल सलाल पुत्र कामिल निवासी ग्राम अशरफपुर, थाना जीयनपुर, धोखाधड़ी के जुर्म में संलिप्त
पंकज यादव पुत्र रामजनम यादव व दुर्गा यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम भरौली, थाना जीयनपुर, चोरी के मामले में आरोपित
मोतीचन्द्र यादव पुत्र रामनयन एवं सोनू यादव पुत्र बलिहारी निवासी ग्राम बरोही फतेहपुर (भगवानपुर) थाना बिलरियागंज, नकबजनी के लिए कुख्यात
सोनू सिंह उर्फ शेरबहादुर सिंह पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी ग्राम पड़री परानपुर, थाना बिलरियागंज शामिल हैं।
इसी क्रम में गोवध के अपराध में लिप्त शहजाद उर्फ सज्जाद व नसीम पुत्रगण अजीज निवासी पीठापुर, थाना अहरौला तथा जावेद पुत्र सिराज निवासी ग्राम कमालपुर, थाना सरायमीर एवं आलम पुत्र मोहम्मद नईम निवासी ग्राम बरहतीर जगदीशपुर, थाना जहानागंज,
मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त संजय सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह निवासी धरनीपुर थाना मेंहनगर के साथ ही अशोक सिंह पुत्र स्व० तप्पे सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना मेंहनाजपुर बताए गए हैं।