Sunday, 4 January 2026

आजमगढ़ जीयनपुर गौशालाएं भी सुरक्षित नहीं, पारनकुंडा गौशाला में तस्करी की बड़ी कोशिश रात में पिकअप लेकर घुसे गौ तस्कर, पुलिस की भनक लगते ही फरार सुरक्षा व्यवस्था नदारद, सीडीओ–एडीएम समेत आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आजमगढ़ जीयनपुर गौशालाएं भी सुरक्षित नहीं, पारनकुंडा गौशाला में तस्करी की बड़ी कोशिश



रात में पिकअप लेकर घुसे गौ तस्कर, पुलिस की भनक लगते ही फरार


सुरक्षा व्यवस्था नदारद, सीडीओ–एडीएम समेत आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गांवों में पशु चोरी के बाद अब गौ तस्करों ने सीधे गौशालाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सुरक्षित मानी जाने वाली गौशालाएं भी तस्करों के लिए आसान लक्ष्य बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ विकासखंड अंतर्गत पारनकुंडा गौशाला में सामने आया, जहां बीती रात गौ तस्करों ने गौवंश तस्करी की बड़ी कोशिश की।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे तस्कर एक पिकअप वाहन से गौशाला परिसर में घुसे और गौवंश को ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच मऊ जनपद की पुलिस को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल गई। पुलिस के गौशाला पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर खड़ी पिकअप गाड़ी में तीन गौवंश लदे मिले, जबकि एक दर्जन से अधिक गौवंश को बांधकर रखा गया था। घटना के समय गौशाला पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान पारनकुंडा को सूचना दी। प्रधान द्वारा तत्काल लाटघाट पुलिस चौकी को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी एसडीएम सगड़ी को दी गई।


 रविवार सुबह एसडीएम सगड़ी नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश गुप्ता ने भी गौशाला का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि गौशाला पर केवल पप्पू शाही नामक एक व्यक्ति ही निवासरत था। अधिकारियों ने इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पशु चिकित्सक ओमप्रकाश आनंद ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में कुल 90 गौवंश सुरक्षित हैं। वहीं जीयनपुर पुलिस पिकअप वाहन के आधार पर गौ तस्करों की तलाश में जुटी है और शीघ्र ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।


https://www.news9up.com/2026/01/blog-post_5.html

 

आजमगढ़ बरदह चारपाई पर खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप जमीन विवाद की चर्चा, पुलिस प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की जता रही आशंका, पीएम रिपोर्ट का इंतजार


 आजमगढ़ बरदह चारपाई पर खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप



जमीन विवाद की चर्चा, पुलिस प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की जता रही आशंका, पीएम रिपोर्ट का इंतजार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर पसीका गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी 75 वर्षीय रामआसरे राय पुत्र दूधनाथ का शव उनके घर में चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रामआसरे राय शुक्रवार रात भोजन करने के बाद घर के सामने बने कमरे में सोने चले गए थे। शनिवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो चारपाई पर उनका शव खून से सना हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में वह कई बार स्थानीय थाने में तहरीर भी दे चुके थे, जिसके चलते घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चचार्एं हो रही हैं। मृतक के तीन पुत्र हैं—अजीत राय, सुजीत राय और विदित राय। इनमें से सुजीत राय और विदित राय अपने परिवार के साथ गुजरात में निजी कार्य करते हैं, जबकि अजीत राय परिवार सहित गांव में ही रहते हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि रामआसरे राय को हार्ट की बीमारी थी और उनका इलाज चल रहा था। 


इस संबंध में थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रौनापार महिला की छवि धूमिल करने वाला शातिर अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार नाम बदलकर छिपा था आरोपी, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य बरामद


 आजमगढ़ रौनापार महिला की छवि धूमिल करने वाला शातिर अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार


नाम बदलकर छिपा था आरोपी, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण में थाना रौनापार पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त महिला की सामाजिक छवि को धूमिल करने के अपराध में संलिप्त था।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि एक महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रौनापार में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। जांच के दौरान सामने आया कि अभियुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से साइबर माध्यम का दुरुपयोग कर महिला की सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुँचाने का प्रयास किया। साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल साक्ष्य संकलन एवं सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद 03 जनवरी को सुबह लगभग 06:10 बजे सरोजनी नगर क्षेत्र, जनपद लखनऊ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक स्मार्ट मोबाइल फोन, नाम बदलकर उपयोग किया गया फर्जी आधार कार्ड तथा सोशल मीडिया अकाउंट से संबंधित डिजिटल डेटा बरामद किया गया।


 पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त का वास्तविक नाम शादाब उर्फ शाहिद खान पुत्र असलम है, जो जनपद आजमगढ़ का निवासी है। पुलिस से बचने के उद्देश्य से उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपना नाम अभिषेक पुत्र राजेश रावत रख लिया था और लखनऊ में छिपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पीड़िता की वास्तविक फोटो प्राप्त कर उसे डिजिटल रूप से एडिट किया और फर्जी सोशल मीडिया आईडी के माध्यम से प्रसारित किया। साथ ही पीड़िता एवं उसके परिजनों को लगातार डराने-धमकाने का कार्य भी किया गया, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से प्रताड़ित रही। इस संबंध में थाना रौनापार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।