आजमगढ़ बरदह चारपाई पर खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
जमीन विवाद की चर्चा, पुलिस प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की जता रही आशंका, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर पसीका गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी 75 वर्षीय रामआसरे राय पुत्र दूधनाथ का शव उनके घर में चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रामआसरे राय शुक्रवार रात भोजन करने के बाद घर के सामने बने कमरे में सोने चले गए थे। शनिवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो चारपाई पर उनका शव खून से सना हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में वह कई बार स्थानीय थाने में तहरीर भी दे चुके थे, जिसके चलते घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चचार्एं हो रही हैं। मृतक के तीन पुत्र हैं—अजीत राय, सुजीत राय और विदित राय। इनमें से सुजीत राय और विदित राय अपने परिवार के साथ गुजरात में निजी कार्य करते हैं, जबकि अजीत राय परिवार सहित गांव में ही रहते हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि रामआसरे राय को हार्ट की बीमारी थी और उनका इलाज चल रहा था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment