Tuesday 24 October 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर चौकी प्रभारी सठियाव सुरक्षा के दृष्टिगत मेले का किया भ्रामण सब रहा सकुशल!


 आजमगढ़ मुबारकपुर चौकी प्रभारी सठियाव सुरक्षा के दृष्टिगत मेले का किया भ्रामण सब रहा सकुशल!



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना के अन्तर्गत सठियाव पुलिस चौकी प्रभारी रत्नेश दुबे मय पुलिस बल के साथ विजय दशमी के शुभअवसर पर सठियाव मेले का सा कुशल समापन होने के दृष्टिगत मेले का भ्रामण किया एवं जनसामान्य से मेले को सकुशल समापन के लिए अपील किया।



आजमगढ़ मुबारकपुर से संजय चौहान की रिपोर्ट।

कासगंज 2 सिपाहियों को कार ने कुचला, एक की मौत बीती रात गश्त के दौरान हुआ हादसा

कासगंज 2 सिपाहियों को कार ने कुचला, एक की मौत



बीती रात गश्त के दौरान हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश कासगंज ढोलना थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक से गश्त कर रहे दो आरक्षियों को स्कॉर्पियो के चालक ने लापरवाही से रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों आरक्षियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने एक सिपाही को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को परिजन मेरठ ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है।


 मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। मृत सिपाही की अर्थी को एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने कंधा और श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने मृतक परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस के मुताबिक थाना ढोलना की चौकी इनायती पर तैनात एसआई महावीर सिंह, सिपाही सुभाष भदोरिया, विक्रम सिंह, सिपाही उपेंद्रनाथ चौधरी, सिपाही दीपक कुमार रविवार रात करीब सवा नौ बजे अपनी-अपनी बाइकों से चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।


 गढ़ी हरनाठेर-घिनोना मार्ग पर नगला केहर की ओर जाने वाली सड़क पर सामने से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सिपाही दीपक कुमार, उपेंद्रनाथ घायल हो गए। जानकारी पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें निजी अस्पताल भेज दिया गया। निजी अस्पताल में सिपाही दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अनूपशहर, जिला बुलंदशहर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिपाही उपेंद्र निवासी डिफेंस कॉलोनी कंकरखेड़ा मेरठ को उनके परिजन रेफर किए जाने के बाद मेरठ ले गए, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस लाइन में एसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे ने अर्थी को कंधा दिया। पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।

 

आजमगढ़ सावधान! जेल से छूटने के बाद न लौटें पुरानी दुनिया में पहले से किया जा चुका हैं यह इंतजाम


 आजमगढ़ सावधान! जेल से छूटने के बाद न लौटें पुरानी दुनिया में



पहले से किया जा चुका हैं यह इंतजाम



उत्तर प्रदेश  चोरी, हत्या, लूट, छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचे लोगों को सुधारने के लिए आजमगढ़ मंडलीय कारागार में नई पहल की जा रही है। जेल से छूटकर पुरानी दुनिया में लौटने से रोकने और स्वरोजगार कर आम लोगों की तरह गुजर-बसर करने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंडलीय कारागार में कुल 1750 बंदी हैं। इनमें सजायाफ्ता के साथ विचाराधीन बंदी भी शामिल हैं। तमाम बंदी ऐसे भी हैं जो गलत शोहबत के कारण अपराध के दलदल में कूदे और सलाखों के पीछे पहुंच गए। ऐसे लोगों को दोबारा अपराध करने से रोकने के लिए शासन ने यह कवायद शुरू की है।


 उन्हें चार ट्रेड में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए जेल और कौशल विभाग के बीच एमओयू (मेमोरेंडम और अंडरस्टैंडिंग) साइन हुआ है। कौशल विकास विभाग के अधिकारी तीन ट्रेनरों को हर दिन जेल भेज रहे हैं। ये ट्रेनर प्रतिदिन तीन से चार घंटे तक बंदियों को चार ट्रेड में प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्हें इलेक्ट्रिशियन, फूड प्रोसेसिंग, गार्डनिंग, एग्रीकल्चर व कारपेंटर की ट्रेनिंग दी जा रही है। 


पहले चरण में कुल 80 बंदियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। इसके साथ ही अन्य बंदियों को भी प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार किया जा रहा है। जेल प्रशासन प्रशिक्षण के लिए उन बंदियों को प्राथमकिता दे रहा है जो कम से  कम तीन महीने तक जेल में रहेंगे। प्रशिक्षण की अवधि भी तीन महीने रखी गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बंदियों को कौशल विकास विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिससे जेल से छूटने के बाद उन्हें स्वरोजगार करने के साथ निजी संस्थानों में रोजगार हासिल करने में आसानी होगी।