Wednesday 22 March 2023

कानपुर सपा विधायक के करीबी की 30 करोड़ की संपत्ति जब्त कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स रही तैनात


 कानपुर सपा विधायक के करीबी की 30 करोड़ की संपत्ति जब्त


कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स रही तैनात


उत्तर प्रदेश कानपुर में बुधवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान की 30 करोड़ की संपत्ति आज जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। मुनादी के बाद कार्रवाई की गई।


 विधायक इरफान और उनके परिवार की कुछ बेनामी संपत्ति सील करने के बाद पुलिस एक बार फिर से गैंगस्टर एक्ट में आरोपी उनके गुर्गे हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान की ग्वालटोली स्थित संपत्ति को जब्ती की।


पुलिस अब तक कानपुर, गाजियाबाद और नोएडा में इरफान व उसके गैंग की तकरीबन 50 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है। पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को गैंग लीडर बनाते हुए रिजवान सोलंकी, मोहम्मद शरीफ, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद इस मामले में अन्य तीन आरोपी हाजी अज्जन, मन्नू रहमान और मुर्सलीन उर्फ भोलू का नाम गैंगस्टर एक्ट में शामिल कर लिया गया था।

आजमगढ़ तरवां गैगेस्टर के 2 आरोपियों के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा गैंग बनाकर अवैध शराब की करते थे तस्करी


 आजमगढ़ तरवां गैगेस्टर के 2 आरोपियों के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा


गैंग बनाकर अवैध शराब की करते थे तस्करी


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां पुलिस ने दो फरार गैगेस्टरों के घर डुगडुगी बजवाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। पुलिस के अनुसार गैंगेस्टर एक्ट थाना बरदह की विवेचना थानाध्यक्ष बसन्त लाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी। आरोपी अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व रूदलराम पुत्र शिवमुनी राम सा0 हरिदासपुर काशी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर के घर तथा मिलने वाले स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी, पर वे नहीं मिले।


 कोर्ट के आदेशानुसार मंगलवार को उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा दोनों आरोपियों के मकान के दरवाजे पर डुगडुगी बजवाकर नोटिस 82 सीआरपीसी को चस्पा किया गया। पुलिस के अनुसार दोनो आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। जिसके संदर्भ में पूर्व में थाना मेहनगर में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी थी तथा इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। लगातार दबिश के पश्चात दोनो आरोपी फरार चल रहे है।

उत्तर प्रदेश 3 मैसेज के बाद कट जाएगी बिजली ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का निर्देश


 उत्तर प्रदेश 3 मैसेज के बाद कट जाएगी बिजली


ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का निर्देश


लखनऊ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ड्यू डेट के पहले और ड्यू डेट के बाद दो से तीन अलर्ट मैसेज भेजने को कहा है। अंतिम मैसेज भेजने के बाद बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाए। निर्देश दिए कि किसी भी उपभोक्ता का बिल बनने पर शीघ्र ही उसको कम से कम 6 से 7 अलर्ट मैसेज भेजें जाएं। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल कम्पनियों की तरह अलर्ट संदेश भेजने के लिए उनके मोबाइल नंबर को बिलिंग सिस्टम में एकीकरण करने के अभियान की मंगलवार को शक्ति भवन में शुरुआत की। इस व्यवस्था से प्रदेश के तीन करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब वे जहां भी होंगे उनकी विद्युत व्यवस्था, बिल, कनेक्शन, डिस्कनेक्शन एवं अन्य समस्याओं के संबंध में उनके मोबाइल पर मैसेज मिल जाएगा।


 उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 दिन चले केवाईसी अभियान के दौरान 2.50 करोड़ उपभोक्ताओं का केवाईसी अपडेट किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा इसमें कहीं पर भी ढिलाई न बरतें। फाल्ट की सूचना पर तत्काल टीम भेजकर आपूर्ति ठीक कराएं।


ऊर्जा मंत्री ने राजस्व वसूली के कार्यों में और तेजी लाने तथा कामर्शियल टीम को 24 घण्टे कार्य में एक्टिव रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए विशेष रूप से सम्पर्क करें। फोन करके रातों की उनकी नींद उड़ाने की तैयारी करें। उन्होंने लाइन लॉस कम करने तथा विद्युत चोरी रोकने के निरन्तर प्रयास करने को कहा। उन्होंने मार्च में मात्र 25 प्रतिशत राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस महीने के बाकी दिनों में मासिक लक्ष्य की वसूली को पूरा करें।


उन्होंने कहा प्रदेश में निकाय चुनाव शीघ्र ही होने वाले हैं। इस वजह से नवसृजित व नवविस्तारित नगरीय निकायों में विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के लिए शुरू किए गए कार्यों में तेजी लाई जाए। पैसे की कमी नहीं है। इसके लिए 1096 करोड़ रुपये दिये गये हैं। उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए संचालित आरडीएसएस स्कीम के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे कि जनता को इसका शीघ्र ही लाभ मिले।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश के फीडर व उपकेन्द्र मिलाकर कुल 32 हजार छोटी-बड़ी इकाइयां हैं, जहां से विद्युत आपूर्ति की जाती है। हड़ताल के दौरान ज्यादा से ज्यादा ऐसी 400 यूनिट ही बंद थीं, जो कि पूरे प्रदेश के विद्युत व्यवधान का एक प्रतिशत से भी कम मात्र 0.8 प्रतिशत रही।? उन्होंने कहा कि 19 मार्च को अपराह्न 3 बजे हड़ताल समाप्ति के पश्चात जहां कहीं पर भी विद्युत बाधित थी वहां सभी जगह 10 घंटे में विद्युत आपूर्ति रात्रि में ही बहाल करा दी गई थी। 


प्रदेश में बेमौसम बारिश, आंधी व ओलावृष्टि के कारण जहां कहीं पर भी विद्युत व्यवधान हुआ उसे भी ठीक कराने की कोशिश की गई। फिर भी कहीं पर भी खराब मौसम के चलते आपूर्ति में गड़बड़ी या फॉल्ट की शिकायतें हो तो पीड़ित उपभोक्ता शीघ्र ही टोल फ्री नम्बर 1912 पर सम्पर्क करें।

लखनऊ नवरात्र पर बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी के 52 हजार पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ; जानें डिटेल


 लखनऊ नवरात्र पर बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी के 52 हजार पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ; जानें डिटेल



उत्तर प्रदेश लखनऊ चैत्र नवरात्र पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। शासन की ओर से आंगनबाड़ी के 52 हजार खाली पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण करते हुए मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया। अब बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की नियुक्ति में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण का लाभ मिलेगा।


 बता दें उत्तर प्रदेश शासन ने जनवरी 2021 में 52 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी। उस समय ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान नहीं था। यह मामला कोर्ट में चला गया था जिसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया रुक गई। मंगलवार को नया शासनादेश जारी किया गया। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस के लिए भी आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है।


 अब इसमें 10 प्रतिशत पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित होंगे। इस शासनादेश के जारी होने से दो साल से रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को फिर शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कुल एक लाख 89 हजार 897 स्वीकृत पद हैं। इनमें से करीब 52 हजार पद देहांत, साठ साल की उम्र पूरी होने पर सेवानिवृत्त होने, नौकरी छोड़ देने से रिक्त चल रहे हैं।

आजमगढ़ महराजगंज डीएम ने अभियुक्त का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त


 आजमगढ़ महराजगंज डीएम ने अभियुक्त का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ प्रभारी निरीक्षक, थाना महराजगंज, की आख्या व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की संस्तुति के आधार पर अभियुक्त चन्द्रेश यादव पुत्र नरमा यादव, निवासी महाजी सिंघवारा, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध थाना महराजगंज पर गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत है।


 चन्द्रेश यादव शस्त्र लाइसेंस धारक था, जिसने एसबीबीएल गन नं0- 14789, लाइसेंस नं0- 894/06 ले रखा था। जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ विशाल भारद्वाज द्वारा अभियोजन पक्ष के बहस एवं तर्कों के आधार पर शस्त्र लाइसेंसी अभियुक्त चन्द्रेश यादव उपरोक्त के शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त किया गया।