Friday 13 September 2024

आजमगढ़ बरदह/सरायमीर सरेराह भर दी युवती की मांग डाक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी युवती, जांच में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ बरदह/सरायमीर सरेराह भर दी युवती की मांग



डाक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी युवती, जांच में जुटी पुलिस




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ घर से दवा लेने जा रही युवती को रास्ते में रोक कर युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया। बताया जा रहा है कि जनपद आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली एक युवती बरदह थाना क्षेत्र के मुड़हर में किसी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रही थी।


 इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के भरसारी गांव के पास एक युवक द्वारा युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि युवती की मांग में सिंदूर भरने वाला वह युवक युवती का प्रेमी है। युवती की शादी कहीं और होने वाली थी, जिसके विरोध में उसने घटना को अंजाम दिया है। युवती के द्वारा बरदह थाने में तहरीर दी गई है। बरदह थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में युवती पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment