Sunday, 6 July 2025

आजमगढ़ फूलपुर तमन्ना ने तनु बन प्रेमी को पहनाई वरमाला धर्म और जाति की दीवारें तोड़ शिव मंदिर में लिए सात फेरे, साथ जीने-मरने की कसमें खाईं


 आजमगढ़ फूलपुर तमन्ना ने तनु बन प्रेमी को पहनाई वरमाला



धर्म और जाति की दीवारें तोड़ शिव मंदिर में लिए सात फेरे, साथ जीने-मरने की कसमें खाईं


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ प्यार की राह में धर्म और जाति की दीवारें तोड़ते हुए फूलपुर तहसील के रम्मौपुर गांव में एक प्रेमी युगल ने मिसाल पेश की है। मुस्लिम समुदाय की तमन्ना और हिंदू समुदाय के चन्दन मौर्या ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाकर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। तमन्ना ने अपना नाम बदलकर तनु मौर्या रख लिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।


फूलपुर तहसील के रम्मौपुर निवासी तमन्ना, पुत्री अनवर अहमद, और चन्दन मौर्या, पुत्र शेषनाथ मौर्या, पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे। एक साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। बीते 30 मई को प्रेमी युगल घर से फरार हो गए, जिसके बाद तमन्ना के परिजनों ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 1 जुलाई 2025 को दोनों को बरामद कर लिया। कोर्ट मैरिज के दस्तावेज देखने के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया, क्योंकि दोनों बालिग हैं और उनकी शादी कानूनी रूप से वैध है।



शनिवार को तमन्ना ने हिंदू धर्म अपनाते हुए फूलपुर तहसील के मकसुदिया प्राचीन शिव मंदिर में चन्दन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस दौरान तमन्ना के परिजन मौके पर मौजूद नहीं थे। यह शादी क्षेत्र में आपसी सौहार्द और प्रेम की जीत के रूप में चर्चा का विषय बनी हुई है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिवार एक ही गांव के हैं और पहले विवाद हुआ था। शांति भंग की आशंका के चलते दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रेमी युगल की शादी कानूनी है और इसका पालन करना जरूरी है।

आजमगढ़ पुलिस ने 151 खोए हुए मोबाइल फोन किए बरामद 16 महीने में 1812 फोन स्वामियों को लौटाए गए


 आजमगढ़ पुलिस ने 151 खोए हुए मोबाइल फोन किए बरामद




16 महीने में 1812 फोन स्वामियों को लौटाए गए



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद पुलिस ने जून में 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है, बरामद किए। इन फोनों को आज, 06 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन द्वारा उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।


पुलिस के अनुसार, फरवरी 2024 से शुरू किए गए इस विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 1812 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ 35 लाख रुपये है, बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं। इसमें वर्ष 2025 में 587 फोन शामिल हैं। गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। फरवरी 2024 से मई 2025 तक 1661 मोबाइल फोन (लगभग 3 करोड़ रुपये कीमत) बरामद कर स्वामियों को सौंपे गए थे, और जून 2025 में 151 और फोन बरामद किए गए।

अलीगढ़ नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में मचाया हंगामा, पति को दी मुस्कान-सोनम जैसी घटना की धमकी सुहागरात के अगले दिन से ही तेवर में आई कहा प्रेमी संग रहूंगी वरना...


 अलीगढ़ नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में मचाया हंगामा, पति को दी मुस्कान-सोनम जैसी घटना की धमकी



सुहागरात के अगले दिन से ही तेवर में आई कहा प्रेमी संग रहूंगी वरना...



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही अपने तेवर दिखाए। दुल्हन ने पति के साथ वैवाहिक संबंध बनाने से इनकार करते हुए मुस्कान और सोनम जैसी घटना की धमकी दी और कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है। उसने साफ तौर पर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। दुल्हन की इस हरकत से ससुराल वाले दंग रह गए और आनन-फानन में रोरावर थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई।



जानकारी के अनुसार, जीवनगढ़ के रहने वाले एक युवक का निकाह 22 जून को अलहदादपुर नीवर की एक युवती के साथ बड़े धूमधाम से हुआ था। शादी के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था। लेकिन ससुराल पहुंचते ही दुल्हन का व्यवहार अचानक बदल गया। दूल्हे ने जब सामान्य वैवाहिक संबंध बनाने की कोशिश की, तो दुल्हन ने मुस्कान और सोनम जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए धमकी दी, जिससे वह डर गया। घबराए दूल्हे ने यह बात अपने परिजनों को बताई।


ससुराल वालों ने दुल्हन की मां को बुलाकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार, मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लोग दुल्हन को लेकर रोरावर थाने पहुंचे। ससुराल वालों ने कोतवाल शिव शंकर गुप्ता से गुहार लगाई, "साहब, हमें हमारी बहू से बचाओ, वह हमारे बेटे को मारने की धमकी दे रही है।


कोतवाल ने जब दुल्हन से पूछताछ की, तो उसने स्पष्ट कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दुल्हन के प्रेमी को थाने बुलाया है। कोतवाल शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।