आजमगढ़ फूलपुर तमन्ना ने तनु बन प्रेमी को पहनाई वरमाला
धर्म और जाति की दीवारें तोड़ शिव मंदिर में लिए सात फेरे, साथ जीने-मरने की कसमें खाईं
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ प्यार की राह में धर्म और जाति की दीवारें तोड़ते हुए फूलपुर तहसील के रम्मौपुर गांव में एक प्रेमी युगल ने मिसाल पेश की है। मुस्लिम समुदाय की तमन्ना और हिंदू समुदाय के चन्दन मौर्या ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाकर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। तमन्ना ने अपना नाम बदलकर तनु मौर्या रख लिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
फूलपुर तहसील के रम्मौपुर निवासी तमन्ना, पुत्री अनवर अहमद, और चन्दन मौर्या, पुत्र शेषनाथ मौर्या, पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे। एक साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। बीते 30 मई को प्रेमी युगल घर से फरार हो गए, जिसके बाद तमन्ना के परिजनों ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 1 जुलाई 2025 को दोनों को बरामद कर लिया। कोर्ट मैरिज के दस्तावेज देखने के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया, क्योंकि दोनों बालिग हैं और उनकी शादी कानूनी रूप से वैध है।
शनिवार को तमन्ना ने हिंदू धर्म अपनाते हुए फूलपुर तहसील के मकसुदिया प्राचीन शिव मंदिर में चन्दन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस दौरान तमन्ना के परिजन मौके पर मौजूद नहीं थे। यह शादी क्षेत्र में आपसी सौहार्द और प्रेम की जीत के रूप में चर्चा का विषय बनी हुई है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिवार एक ही गांव के हैं और पहले विवाद हुआ था। शांति भंग की आशंका के चलते दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रेमी युगल की शादी कानूनी है और इसका पालन करना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment