Saturday 7 October 2023

आजमगढ शहर कोतवाली मुठभेड़ में 2 असलहा तस्कर गिरफ्तार 2 पिस्टल, 2 तमंचा, 2 मोबाइल, भारी मात्रा में कारतूस बरामद


 आजमगढ शहर कोतवाली मुठभेड़ में 2 असलहा तस्कर गिरफ्तार 


2 पिस्टल, 2 तमंचा, 2 मोबाइल, भारी मात्रा में कारतूस बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस और स्वात टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की देर शाम उकरौड़ा ग्रामसभा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास के समीप मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो असलहा तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों के पास से दो पिस्टल, दो तमंचा, दो मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है।


स्वात टीम प्रभारी नंदकुमार तिवारी एवं शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम नवल किशोर सिंह को सूचना मिली कि जीयनपुर की ओर से बाइक सवार बदमाश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से मऊ की ओर जाएंगे। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बनाकर हाइवे अंडरपास के समीप चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब साढ़े आठ बजे जीयनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार पुलिस चेकिंग देखते ही वाहन घुमाकर भागने की कोशिश किए लेकिन बाइक फिसली और तीनों वहीं पर गिर गए। 


बाइक पर पीछे बैठा बदमाश नाला में कूद कर भागने लगा। जबकि दूसरा पुलिस वालों को लक्ष्य कर पिस्टल से फायर करने लगा। पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहे मय कारतूस एवं बाइक बरामद की गई। दोनों की पहचान विपुल यादव निवासी ग्राम दाऊदपुर थाना जीयनपुर एवं शिवम यादव उर्फ बन्टी निवासी ग्राम अरया थाना निजामाबाद के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित असलहों की तस्करी में लिप्त हैं।

आजमगढ़ निजामाबाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा एक और 50 हजार का इनामी बुजुर्ग दंपति की हत्या व लूट मामले में था वांछित


 आजमगढ़ निजामाबाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा एक और 50 हजार का इनामी



बुजुर्ग दंपति की हत्या व लूट मामले में था वांछित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ईनाम घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी एसटीएफ टीम को शुक्रवार की रात एक और सफलता हाथ लगी। निजामाबाद थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पति की लूट के बाद हत्या मामले में 50 हजार के इनामी एक और वांछित अभियुक्त इरशाद उर्फ होदा को अंबेडकरनगर जिले से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने इस मामले में एक दिन पूर्व एक 50 हजार के इनामी एक अन्य बदमाश सुफियान को जौनपुर को से गिरफ्तार किया था।


बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव निवासी बुजुर्ग विश्वनाथ सोनकर एवं उनकी पत्नी शनिचरी देवी की बीते 25 जून की रात धारदार हथियार से हत्या कर गहने लूट लिए गए थे। इस मामले में मृतक दंपती के पुत्र रामलखन सोनकर की तहरीर पर निजामाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इस घटना की विवेचना में कई नाम प्रकाश में आयें, जिसमें पुलिस ने पूर्व में वारदात में शामिल रहे दो बदमाश नसीम निवासी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय एवं मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी जुबैर उर्फ वकील की गिरफ्तारी कर ली गई। फरार चल रहे अन्य अपराधियों पर 50-50 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया।


 एसटीएफ की लखनऊ यूनिट के टीम प्रभारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने अपने सहयोगियों के साथ ईनाम घोषित सुफियान उर्फ हसन उर्फ जग्गू निवासी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय को गुरुवार की रात जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत मल्हनी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी से की गई पूछताछ के बाद एसटीएफ ने शुक्रवार की शाम अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना अंतर्गत किछौछा दरगाह के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर वहां छिपे ईनामी बदमाश इरशाद उर्फ होदा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ हत्या प्रयास, पशु वध, पशु चोरी, गैंगस्टर सहित कुल दस अभियोग पंजीकृत हैं।

प्रयागराज ट्रक ने पुलिस की जीप को टक्कर मारकर घसीटा दरोगा समेत 2 की हालत नाजुक, ट्रक चालक गिरफ्तार


 प्रयागराज ट्रक ने पुलिस की जीप को टक्कर मारकर घसीटा



दरोगा समेत 2 की हालत नाजुक, ट्रक चालक गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश प्रयागराज में मेजा थाना अंतर्गत मेजा रोड बाजार में बीती मध्यरात्रि संदिग्ध लोगों सहित वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस की जीप में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं ट्रक ने पुलिस की जीप को थोड़ी दूर तक घसीटता हुआ भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चालक को दबोच लिया। घटना को लेकर पुलिस महकमा सहित स्थानीय लोगों में खलबली मच गई।


दरअसल मेजा थाने के दरोगा अशोक यादव बीती देर रात करीब दो बजे के आसपास पुलिस टीम के साथ मेजा रोड बाजार पहुंचे। उन्होंने संदिग्ध लोगों सहित वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिए। तभी मिर्जापुर की ओर से तेज रफ्तार में हॉर्न देते पहुंची ट्रक ने पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मार दी। जब पुलिस की जीप ट्रक में फंसी तो घसीटते हुए ट्रक थोड़ी दूर ले गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया। हादसे को लेकर पुलिस महकमे सहित लोगों में हड़कंप मच गया।


हादसे में दरोगा के अलावा एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने घायल दरोगा को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल कराया। लेकिन हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने दरोगा का इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दरोगा का एक पैर टूट गया है। सिर में बुरी तरह चोट आईं हैं। शहर के एसआरएन अस्पताल में दरोगा का इलाज चल रहा है। एसीपी विमल किशोर मिश्र ने बताया कि मेजा बाजार के पास पुलिस टीम गश्त एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस की जीप एवं दरोगा समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दरोगा सहित दोनों लोगों का एसआरएन में इलाज चल रहा है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में कोयला लदा है।