Wednesday, 2 July 2025

बरेली पिता और सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या बेटे ने एक दिन पहले दी थी धमकी, घटना के बाद हुआ फरार पारिवारिक विवाद और संपत्ति का बंटवारा बना कारण


 बरेली पिता और सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या


बेटे ने एक दिन पहले दी थी धमकी, घटना के बाद हुआ फरार


पारिवारिक विवाद और संपत्ति का बंटवारा बना कारण


उत्तर प्रदेश, बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी में संपत्ति के बंटवारे और एक लाख रुपये के लोन को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मंगलवार को दिनदहाड़े एक कार सवार युवक ने बाइक सवार अपने पिता और सौतेले भाई को कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की हैं।


गांव निवासी नन्हे खां (62) और उनके बड़े बेटे मिसिरयार खां (33) मंगलवार दोपहर बाइक से फरीदपुर की ओर जा रहे थे। तभी नन्हे की दूसरी पत्नी के बेटे मकसूद खां ने अपनी कार से उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नन्हे और मिसिरयार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह संपत्ति का असमान बंटवारा और पारिवारिक रंजिश है।


नन्हे खां ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी हुस्नबानो से मिसिरयार खां और दूसरी पत्नी जरीना से मकसूद खां उनकी संतान हैं। हुस्नबानो की मृत्यु के बाद जरीना ने भी विवाद के चलते नन्हे और मकसूद को छोड़ दिया था। नन्हे ने दोनों बेटों की शादी कराई और अपनी 22 बीघा जमीन में से चार-चार बीघा दोनों को जोतने-बोने के लिए दी। हालांकि, मकसूद कुल जमीन का एक तिहाई हिस्सा मांग रहा था।


पड़ोसियों के अनुसार, नन्हे अपने बड़े बेटे मिसिरयार पर ज्यादा ध्यान देते थे और उनके परिवार पर ही खर्च करते थे। हाल ही में नन्हे ने अपनी जमीन पर तीन लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को मकसूद ने इसमें से एक लाख रुपये मांगे, जिसे नन्हे ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मकसूद ने पिता और सौतेले भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।


ग्रामीणों का कहना है कि नन्हे ने सोमवार को मकसूद की धमकी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने इसे घरेलू विवाद मानकर कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने दावा किया कि सोमवार को कोई शिकायत नहीं मिली थी और मंगलवार को उन्हें हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद जांच में हत्या का खुलासा हुआ।


सीओ फरीदपुर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिवार में संपत्ति और लोन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मकसूद एक तिहाई जमीन और लोन की रकम का हिस्सा मांग रहा था। उन्होंने कहा, "आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment