आजमगढ़ जीयनपुर 25 हजार का इनामिया शातिर गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, साथी फरार
16 से ज्यादा मुकदमों का कुख्यात इतिहास, तमंचा, कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधी उन्मूलन अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त फकरे आलम उर्फ फकरू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में फकरे आलम को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसका साथी अमजद उर्फ भुचच्ला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय टीम केशवपुर जंगल तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे और घबराहट में मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े। गिरते ही फकरे आलम ने अपने साथी को पुलिस पर फायर करने के लिए ललकारा और खुद पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले की नीयत से फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फकरे आलम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भिजवाया गया।फकरे आलम उर्फ फकरू (45) पुत्र बदरुद्दीन, निवासी कुरैशनगर, थाना जीयनपुर पर गैंगस्टर एक्ट, गोवध निषेध, NDPS, आर्म्स एक्ट, चोरी, जालसाजी सहित आजमगढ़ व जौनपुर जनपद में 16 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज बताए गये हैं। वह जीयनपुर थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये का वांछित इनामिया था।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस (.315 बोर), सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नकद बरामद किया हैं। फरार अभियुक्त अमजद उर्फ भुचच्ला पुत्र अच्छन उर्फ बाबू खान, निवासी खालिसपुर की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस टीम को उचित पुरस्कार देने की संस्तुति की जा रही है।

No comments:
Post a Comment