Thursday, 20 November 2025

आजमगढ़ देवगाँव गुमशुदा युवक की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट


 आजमगढ़ देवगाँव गुमशुदा युवक की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार


हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना देवगाँव क्षेत्र में 17 नवंबर से 2025 लापता युवक इर्दू उम्र करीब 25 वर्ष की हत्या का पुलिस ने महज तीन दिन में सफल अनावरण कर लिया। हत्या के दोनों आरोपी पिता उमाशंकर और उसका पुत्र विपिन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को गांव के पास वाले तालाब से बरामद कर लिया गया है। 


पुलिस के अनुसार, आरोपी उमाशंकर ने पूछताछ में कबूल किया कि 17-18 नवंबर 2025 की रात करीब डेढ़ बजे उसने और उसके बेटे विपिन ने मिलकर इर्दू को पकड़ा और चाकू से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को मोटरसाइकिल पर लादकर गांव के नजदीक स्थित पोखरे (तालाब) में फेंक दिया। मृतक इर्दू पुत्र इरफान, ग्राम दौना का निवासी था। 19 नवंबर 2025 को परिजनों को इर्दू की हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसके भाई रफ्फू ने थाने में तहरीर दी। मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय की टीम ने उमाशंकर को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से तालाब से शव बरामद हुआ और परिजनों ने शिनाख्त की। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे विपिन कुमार को पकड़ी खुर्द जाने वाले हाइवे कट से सुबह लगभग 6:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में हत्या के सही कारण का पता लगा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।



https://www.news9up.com/2025/11/blog-post_19.html

No comments:

Post a Comment