Wednesday, 20 August 2025

आजमगढ़ पवई/अहरौला नीलगाय को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल बीती रात बाजार से घर लौटते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ पवई/अहरौला नीलगाय को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल 



बीती रात बाजार से घर लौटते समय हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात माहुल-पवई मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। नीलगाय को बचाने की कोशिश में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गांव निवासी सर्वेश राजभर अपनी अपाचे बाइक पर गांव के ही लाला राजभर (21) को साथ लेकर रामापुर बाजार गया था। रात में घर लौटते समय शाहराजा गांव के मोड़ के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में सर्वेश ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लाला राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सर्वेश के शव को घर ले जाकर महर्षि दुर्वासा धाम के घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, घायल लाला को माहुल के अवध चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक सर्वेश दो भाइयों में छोटा था और उसका बड़ा भाई फर्नीचर का कारोबार करता है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

No comments:

Post a Comment