Tuesday, 11 November 2025

मुरादाबाद एसटीएफ ने एक लाख और 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया ढेर दोनों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे थे दर्ज एसएसपी और एसटीएफ के एएसपी को बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली

मुरादाबाद एसटीएफ ने एक लाख और 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया ढेर


दोनों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे थे दर्ज


एसएसपी और एसटीएफ के एएसपी को बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली


मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ मेरठ यूनिट और मुरादाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर आसिफ उर्फ टिड्डा (एक लाख रुपये इनामी) और उसके साथी दीनू (50 हजार रुपये इनामी) को मुठभेड़ में मार गिराया गया। दोनों पर यूपी समेत कई राज्यों में 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।


मुठभेड़ मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।


कटघर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला मजरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर हाजी जफर ने 27 सितंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आसिफ टिड्डा गैंग ने फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। 22 सितंबर को फोन पर धमकी मिली। दो-तीन दिन बाद आसिफ खुद ऑफिस पहुंचा, हथियार दिखाकर दो लाख रुपये और सामान लूट लिया। 27 सितंबर की रात हाजी जफर के घर पर फायरिंग की गई। मामले में कटघर पुलिस ने रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने आसिफ पर एक लाख और दीनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


पुलिस ने मौके से एक कारबाइन, तीन पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। मुठभेड़ के दौरान एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल और एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, लेकिन दोनों सुरक्षित हैं। इससे पहले हापुड़ में भी पुलिस ने एक अन्य बदमाश हसीन को मुठभेड़ में ढेर किया था। यूपी पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है।

 

No comments:

Post a Comment