Tuesday, 11 November 2025

आजमगढ़ सरायमीर बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत, एक गंभीर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा


 आजमगढ़ सरायमीर बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत, एक गंभीर



परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज-सिकरौर सड़क मार्ग पर कुरियावा मोड़ के पास सोमवार देर शाम करीब सात बजे दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। 


मृतकों में फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भाटीनपारा निवासी 36 वर्षीय सार्जन सोनकर पुत्र कोमल और 36 वर्षीय राजेश राजभर पुत्र रामसमुझ ग्राम बर्रा, थाना बरदह शामिल हैं। राजेश की 32 वर्षीय पत्नी भी बाइक पर सवार थीं, जो घायल हो गईं। दूसरी बाइक पर सवार 18 वर्षीय पीयूष सोनकर पुत्र दशरथ ग्राम भाटीनपारा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायलों को तत्काल मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सार्जन सोनकर और राजेश राजभर को मृत घोषित कर दिया। पीयूष सोनकर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment