Tuesday, 11 November 2025

आजमगढ़, दिल्ली विस्फोट के बाद जनपद में रेड अलर्ट डीआईजी-एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का किया पैदल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी


 आजमगढ़, दिल्ली विस्फोट के बाद जनपद में रेड अलर्ट



डीआईजी-एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का किया पैदल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जारी रेड अलर्ट के तहत सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आजमगढ़ बस स्टैंड (रोडवेज), रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए।


डीआईजी एवं एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों व इकाइयों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मॉल एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग व फ्रिस्किंग की जाए। लावारिस बैग, वाहन या किसी भी वस्तु की तुरंत जांच सुनिश्चित की जाए। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) टीम को लगातार भ्रमणशील रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग करने को कहा गया है। शहर के प्रमुख मंदिर, मस्जिद, घाट एवं सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ निरंतर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।


पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल-112 पर सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आजमगढ़ पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी कोतवाली, डॉग स्क्वॉड, बीडीएस टीम एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment