Sunday 9 June 2024

आजमगढ़ साबरमती एक्सप्रेस के शौचालय से 90 शीशी शराब बरामद


 आजमगढ़ साबरमती एक्सप्रेस के शौचालय से 90 शीशी शराब बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को साबरमती एक्सप्रेस के शौचालय में लावारिस बैग में रखी 90 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस शराब तस्कर की तलाश में जुट गई है।


 सामरमती से गाड़ी संख्या 19165 दरभंगा जा रही थी। आजमगढ़ स्टेशन पर ठहराव पर आपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय के नेतृत्व में एसआइ संजय कुमार शुक्ला व अग्नि देव तिवारी बोगियों को चेक कर रहे थे। कोच संख्या एस-6 के शौचालय में एक लावारिस बैग दिखाई दिया। पुलिस की जांच में उसमें 180 एमएल वाला एट पीएम स्पेशल शराब का 90 पीस टेट्रा पैक मिला। जिसे आरपीएफ टीम ने कब्जे में ले लिया। अग्रिम कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सुपुर्द किया है।

No comments:

Post a Comment