Saturday, 9 August 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत टिल्लू पंप ठीक करते समय हुआ हादसा, घर में मचा कोहराम


 आजमगढ़ बिलरियागंज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत



टिल्लू पंप ठीक करते समय हुआ हादसा, घर में मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के वनार्पुर जगदीशपुर में शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक दुखद हादसा हो गया। गांव निवासी दिनेश (45), पुत्र ज्ञानचंद्र, जो बिलरियागंज उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे, अपने घर में टिल्लू पंप ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया।


 आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment