आजमगढ़ नगर कोतवाली मैजिक चालक की चाकू मारकर हत्या
3 दिन पहले घर से लापता हुआ था, नदी में मिला शव
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा भितरी गांव में चाकू मारकर मैजिक चालक सूरज राम (24) की हत्या कर दी गई। सोमवार शाम उसका शव तमसा नदी में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि वह तीन दिन पहले घर से लापता हुआ था। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक सूरज राम के पिता दिनेश राम ने बताया कि उनका बेटा सूरज राम कोलघाट निवासी व्यक्ति की मैजिक चलाता था।
शनिवार शाम वह घर आया। शाम सात बजे बाहर गया तो लौटा नहीं। उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार को पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी गई। इस बीच, सोमवार शाम करीब छह बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर भितरी गांव के पास तमसा नदी में उसका शव उतराया मिला। उसके सीने, पेट, गले व चेहरे पर चाकू से कई वार किये गये थे। कोतवाल शशिमौली ने बताया कि मैजिक चालक का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिता की तहरीर पर मनभोचा गांव निवासी आमिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। सूरज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मैजिक चालक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment