Tuesday 14 November 2023

आजमगढ़ पवई दबंगों ने फिर तोड़ी गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा बीती शाम विसर्जन के दौरान हुआ वाकया


 आजमगढ़ पवई दबंगों ने फिर तोड़ी गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा


बीती शाम विसर्जन के दौरान हुआ वाकया



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में 24 घंटे के अंदर दबंगों द्वारा फिर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। दबंगों द्वारा आयोजकों के साथ मारपीट भी की गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत करवाया और प्रतिमा का विसर्जन करवाया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।


बता दें कि एक दिन पूर्व दीपावली की रात जहानागंज थाना क्षेत्र में जहां दबंगों द्वारा पुराने विवाद के चलते लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को खण्डित करने के साथ ही आयोजकों के साथ मारपीट की गयी थी। जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गयी। घटना के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बीती सोमवार की शाम करीब 6 बजे पवई थाना क्षेत्र के कलाफतपुर गांव में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए जा रहे लोगों पर रास्ते में दलित बस्ती के पास दबंगों द्वारा जयश्रीराम के गाने का विरोध करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया।


 दबंगों ने मेला आयोजकों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शान्त करवाकर मूर्ति का विसर्जन करवाया। घटना से ग्रामीणों मेें आक्रोश व्याप्त है। इस बावत चौकी इंचार्ज मित्तूपुर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment