आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिसकर्मी से हाथापाई और वर्दी फाड़ना पड़ा महंगा
2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोनू सोनकर (22 वर्ष) और सोनू सोनकर (25 वर्ष), पुत्रगण टिल्ठू सोनकर, निवासी कटरा अनंतपुरा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ के रूप में हुई है।
बताते चलें कि 03 अगस्त 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, कांस्टेबल सच्चिदानंद और होमगार्ड चालक राजेश राय पेट्रोल लेकर हर्रा की चुंगी से लौट रहे थे। रास्ते में फल खरीदने के लिए चौक पर रुकने के दौरान, तीन व्यक्तियों ने एक राहगीर से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पास खड़े एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। जब सच्चिदानंद और राजेश ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो तीनों आरोपियों और उनके दो अन्य साथियों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई और वर्दी फाड़ने की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने सरकारी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। बदरका चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, कांस्टेबल नीरज कुमार और विकास सरोज की टीम ने अभियुक्त मोनू सोनकर और सोनू सोनकर को उनके घर कटरा अनंतपुरा से शाम करीब 8:45 बजे गिरफ्तार किया। अन्य अभियुक्तों की तलाश और विधिक कार्रवाई जारी है।
https://www.news9up.com/2025/08/3-5.html
No comments:
Post a Comment