आजमगढ़ मेहनगर 40 हजार रुपये दो तभी करेंगे तुम्हारी समस्या का हल
पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर लगाये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप
एकपक्षीय कार्रवाई से दबंगों के हौसले बुलन्द, पीड़िता पहुंची एएसपी दरबार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील के धन्नीपुर बेलहाबास की शारदा और गीता ने आरोप लगाया कि विपक्षी सुदामी और उसके बेटे उन्हें अपने खेत में धान की रोपाई करने से रोक रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि जुताई के प्रयास पर मारपीट की नौबत आ रही है। पीड़ितों ने सिंहपुर चौकी इंचार्ज पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, रिश्वत न देने के कारण उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन की पैमाइश और खूँट गाड़ने के बावजूद समस्या बरकरार है।
जिले के मेहनगर तहसील क्षेत्र के धन्नीपुर बेलहाबास निवासिनी शारदा पत्नी मूलचंद और गीता पत्नी सदन ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि विपक्षी सुदामी पत्नी डिग्री और उसके बेटे उन्हें अपने खेत में धान की रोपाई करने से रोक रहे हैं। शिकायती पत्र के अनुसार, खेत में जुताई का प्रयास करने पर विपक्षी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
पीड़ितों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद जमीन की पैमाइश हुई और पुलिस की मौजूदगी में खेत में खूँट भी गाड़े गए। पैमाइश की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई, लेकिन जब पीड़ित ट्रैक्टर लेकर जुताई के लिए पहुंचे तो विपक्षी ने फिर रोक दिया। पीड़ितों ने सिंहपुर चौकी पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उल्टा उन्हें जुताई करने से मना कर दिया।
पीड़ित महिलाओं ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने के कारण उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हताश होकर पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
No comments:
Post a Comment