Sunday, 9 November 2025

आजमगढ़ अतरौलिया गौशाला का ताला तोड़कर 2 गायों को काटा मांस लेकर फरार हुए बदमाश, गाँव में सनसनी


 आजमगढ़ अतरौलिया गौशाला का ताला तोड़कर 2 गायों को काटा



मांस लेकर फरार हुए बदमाश, गाँव में सनसनी



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद में अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गाँव में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने गौशाला का ताला तोड़कर भीतर घुसकर दो गोवंशीय पशुओं को काट डाला और उनका मांस लेकर फरार हो गए। मौके पर दोनों गायों की मुंडी और पैर मिला। घटना से पूरे गाँव में आक्रोश और सनसनी फैल गई।


ग्रामीण हरिराम यादव की गौशाला में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। हरिराम ने बताया कि वे रोज़ाना गौशाला में ही सोते हैं, लेकिन बीती रात पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण घर चले आए थे। इसी का फ़ायदा उठाते हुए बदमाशों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब वे गौशाला पहुंचे तो वहाँ गोवंश के अवशेष बिखरे पड़े मिले।


सूचना मिलते ही अतरौलिया पुलिस मौके पर पहुँच गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकांत मिश्र ने प्रमुख सचिव गृह, डीआईजी तथा सभी उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने कहा संरक्षण दिए जाने के कारण ही अपराधी ऐसा कृत्य करते है। अपराधी और संरक्षण देने वाले दोनों को बक्शा नहीं जाएगा। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी घटनास्थल पर पहुँचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग करने लगे।

No comments:

Post a Comment