Saturday, 8 November 2025

आजमगढ़ जीयनपुर प्रतिबंधित पशु को काटने जा रहे 2 अभियुक्तों में एक गिरफ्तार दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तमंचा-कारतूस-चापड़ बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर प्रतिबंधित पशु को काटने जा रहे 2 अभियुक्तों में एक गिरफ्तार



दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तमंचा-कारतूस-चापड़ बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पशु (गौवंश) को वध के लिए ले जा रहे दो अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, चापड़, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व लकड़ी का ठीहा भी बरामद किया है।


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आदिल पुत्र इश्तियाक (24 वर्ष), निवासी कुरैशनगर, कस्बा जीयनपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। फरार अभियुक्त का नाम रईस पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी खालिसपुर, थाना जीयनपुर बताया गया है।


मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 अमित कुमार वर्मा मय टीम के साथ चुनहवा तिराहे से रौजासैफन पट्टी-खालिसपुर खजूर वाली बाग की ओर जा रहे दोनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आदिल के कब्जे से हथियार व वध उपकरण बरामद हुए। आदिल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment