आजमगढ़ शहर कोतवाली दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
मोरिंगा का पत्ता लेने गई थीं विजयी देवी, घर लौटते वक्त हुआ हमला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलबाजबहादुर इलाके में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक 50 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि पीड़िता कुछ समझ पातीं, इसके पहले ही बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी मदद से पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना की शिकार गोकुल नगर सेक्टर-1 (कोलबाजबहादुर) निवासी 50 साल की विजयी देवी पांडेय शनिवार शाम कोढ़िया बस्ती से मोरिंगा का पत्ता लेकर घर वापस लौट रही थीं। जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचीं, पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने झपट्टा मारा। बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा शख्स बिना हेलमेट के था। चेन छीनते ही दोनों आरोपी तेजी से फरार हो गए। शॉक में गईं विजयी देवी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़िता विजयी देवी पांडेय ने तुरंत शहर कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी।
पुलिस ने चेन स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक और दोनों आरोपियों की तस्वीर साफ दिख रही है, जिसके आधार पर पुलिस टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। इलाके में चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

No comments:
Post a Comment