Sunday, 9 November 2025

आजमगढ़ अहरौला दुपट्टे का फंदा लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने शव देने से किया इनकार


 आजमगढ़ अहरौला दुपट्टे का फंदा लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या



मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने शव देने से किया इनकार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के वार्ड नं0 एक संत रविदास नगर में देर रात अपने दुपट्टे से पंखे से फंदा लगाकर 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार और कार्यवाहक चौकी प्रभारी माहुल श्याम कुमार दुबे पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाना चाहे पर स्वजनों ने इनकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा बनवाकर उसके स्वजनों को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया।


 माहुल के वॉर्ड नं0 एक रविदास नगर निवासी इलियास रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। और घर पर उसका बेटा नसीम अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहता है। नसीम माहुल में एक निजी चिकित्सक के यहां नौकरी करता है। शनिवार को उसकी मां अपने मायके चली गई थी घर पर सिर्फ उसकी 17 वर्षीय बेटी अलमीन उर्फ मुस्कान और बेटा नसीम ही था। शाम को नसीम अपनी बहन को यह कह कर गया कि मैं बाजार में जा रहा और तुम दरवाजा बंद कर लेना। रात करीब नौ बजे जब नसीम आया तो उसकी बहन के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह से उसे आसपास के लोगों द्वारा तोड़ा गया। तो लोग मुस्कान को पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटकता पाया और नीचे स्टूल रखा हुआ था।


 सूचना पर पहुंची पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु शव देने से इनकार कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर उसे अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया। आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है आसपास के लोगों का कहना था कि मोबाइल के प्रयोग को लेकर घर में कभी कभी उसे उसकी मां डांटती फटकारती थी।

No comments:

Post a Comment