आजमगढ़ फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर डीएम सख्त, 2 प्राविधिक सहायक निलंबित
बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के सख्त आदेश, कृषि रक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य की धीमी गति पर कड़ा रुख अपनाया है। 8 नवंबर 2025 को हुई समीक्षा बैठक में कई कर्मचारियों की प्रगति लक्ष्य से काफी पीछे पाई गई। इस पर डीएम ने उप कृषि निदेशक आशीष कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निदेर्शों के अनुपालन में प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी) तेजू सिंह यादव और सतीश कुमार को लापरवाही के आरोप में तुरंत निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में तेजू सिंह को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सगड़ी कार्यालय और सतीश कुमार को प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार महराजगंज (उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बूढ़नपुर) से संबद्ध किया गया है। दोनों को बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के सख्त आदेश दिए गए।
सतीश कुमार की जांच भूमि संरक्षण अधिकारी हरिराज सिंह को और तेजू सिंह यादव की जांच जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर को सौंपी गई है। दोनों जांच अधिकारी निर्धारित समय में उप कृषि निदेशक कार्यालय में रिपोर्ट जमा करेंगे। डीएम ने चेतावनी दी कि शासन की योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा और शिथिलता बरतने वालों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

No comments:
Post a Comment