Wednesday 18 January 2023

आजमगढ़ कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा बजरंग दल जिहादी उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा बजरंग दल



जिहादी उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़ देश के कई हिस्सों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बजरंगियों का आक्रोश जिला मुख्यालय पर भी देखने को मिला। बुधवार को विहिप की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। पहले तो कार्यकर्ता कुंवर सिंह उद्यान के निकट एकत्रित होकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए हाथों में तख्तियां लिए कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। जहां जमकर जिहादी उन्मादियों के विरुद्ध नारेबाजी की गई।


बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि जिहादी ताकतों द्वारा कभी सर तन से जुदा के नाम पर तो कभी विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की चोरी छिपे हत्या के नाम पर हिन्दू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। बीते 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कोइरी की एक जिहादी द्वारा चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। कर्नाटक में हर्षा की हत्या, दिल्ली में रोहित शर्मा की हत्या समेत पिछले दो वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या के साथ 32 कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए है। सोची समझी साजिश के तहत हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है, जो कि मदरसों की शिक्षा के कारण क्रूरता और घृणा से कूट-कूट कर भरे होते हैं। इसलिए बजरंग दल राष्ट्रपति से मांग करता है कि भड़काऊ भाषण देने वाले मौलवियों और नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाया जाए, इन हमलों में शामिल नाबालिगों को बालिग मानकर कठोर सजा दी जाए जिससे कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगे एवं हिंसा के लिए प्रेरती करने वाले सिमी, सिटीजन फोरम जैसे संगठनों को प्रतिबंधित करते हुए मदरसों पर प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था बनाई जाए।


बजरंग दल आर्यमगढ़ के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह ने कहा कि बजरंगियों की हत्या के विरोध में देश भर में आज बजरंगदल द्वारा विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम किया जा रहा है, ऐसी घटनाएं हिन्दू समाज को कमजोर कर रही हैं, केंद्र व राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें अन्यथा बजरंगदल और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल आर्यमगढ़ के जिला सह संयोजक उत्कर्ष व फूलपुर जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया।


ज्ञापन देने वालों में विहिप विभाग अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संतोष गुप्ता, शंकर यादव, अधिवक्ता मनोज सिंह, अरुण राय, किशन मोदनवाल, अरविंद अग्रवाल, राघवेंद्र मिश्र लड्डू, अरविंद मोदनवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, आकाश राय, गौरव गुप्ता, संगम मौर्या, अजीत सोनकर, दीपक मौर्या, रत्न गुप्ता, अमन वर्मा, मुनीब, सागर मोदनवाल, मृत्युंजय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment