Friday, 22 August 2025

आजमगढ़ अतरौलिया माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट


 आजमगढ़ अतरौलिया माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे



पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पारिवारिक विवाद में अपनी माँ की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले अभियुक्त को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गाँव की है। 21 अगस्त 2025 को प्रवीण कुमार पाण्डेय ने थाने में तहरीर दी कि उनके सगे भाई प्रणव कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष (35 वर्ष) ने मकान बंटवारे के विवाद में अपनी माँ विजयकान्ति देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी माँ की गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना अतरौलिया में मामला दर्ज किया गया।


 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह करीब 8 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रणव कुमार पाण्डेय को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। प्रणव कुमार पाण्डेय का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ थाना कप्तानगंज में भी मामला दर्ज है।


https://www.news9up.com/2025/08/blog-post_21.html



https://youtu.be/zqzRlygLOHk?si=1j7tWKBWdu-X3AqV

No comments:

Post a Comment