Friday, 22 August 2025

आगरा थाने के अंदर महिला दरोगा पर हमला पहले बाल नोचा, फिर युवती ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल


 आगरा थाने के अंदर महिला दरोगा पर हमला



पहले बाल नोचा, फिर युवती ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल




उत्तर प्रदेश के आगरा के ट्रांस यमुना थाने में 19 अगस्त 2025 को हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती और लेडी दारोगा के बीच मारपीट और गाली-गलौच देखी जा सकती है। वीडियो में युवती लेडी दारोगा के बाल खींचती और थप्पड़ मारती नजर आ रही है, जबकि लेडी दारोगा भी जवाबी कार्रवाई में युवती को थप्पड़ मारती दिख रही है। आसपास मौजूद महिला सिपाहियों ने किसी तरह युवती को काबू किया। इस घटना ने पुलिस और युवती के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है।


कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव ने सितंबर 2024 में अपने घर में हुई चोरी की शिकायत ट्रांस यमुना थाने में दर्ज कराई थी। 19 अगस्त 2025 को वह चोरी के मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने थाने पहुंची। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने केस की जानकारी नहीं होने की बात कही और निलंबित दरोगा राजकुमार गोस्वामी को फोन कर बुलाया। सरजू का आरोप है कि राजकुमार गोस्वामी ने उनके बारे में अपशब्द कहे और उन्हें बदतमीज बताया। सरजू ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की।


सरजू यादव ने सोशल मीडिया पर एक रोते हुए वीडियो पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि पुलिस ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़े, और जबरन थाने में बैठाए रखा। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सूचना तक नहीं देने दी गई। सरजू ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी।


पुलिस ने जवाब में थाने के अंदर का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया, जिसमें सरजू लेडी दारोगा के साथ मारपीट और अभद्रता करती दिख रही हैं। पुलिस का कहना है कि सरजू ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की। वीडियो में सरजू लेडी दारोगा के बाल खींचती और थप्पड़ मारती दिख रही हैं, जिसके जवाब में लेडी दारोगा भी थप्पड़ मारती हैं। पुलिस का दावा है कि सरजू अब अपने बचाव में सोशल मीडिया पर गलत वीडियो पोस्ट कर रही हैं। पुलिस ने सरजू के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की है।

No comments:

Post a Comment